scriptओपीडी में घूमते रहे चिकित्सक, नहीं जांचा स्वास्थ्य चिकित्सकों ने पट्टी बांधकर जताया विरोध | Doctors Checking OPD, Not Checked Health Doctors protested with bandag | Patrika News
हनुमानगढ़

ओपीडी में घूमते रहे चिकित्सक, नहीं जांचा स्वास्थ्य चिकित्सकों ने पट्टी बांधकर जताया विरोध

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Jun 17, 2019 / 12:31 pm

Anurag thareja

ओपीडी में घूमते रहे चिकित्सक,

ओपीडी में घूमते रहे चिकित्सक,


ओपीडी में घूमते रहे चिकित्सक, नहीं जांचा स्वास्थ्य
चिकित्सकों ने पट्टी बांधकर जताया विरोध

हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में सेवाएं पूरी तरह ठप रही। जिला अस्पताल में दिखाने आए मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान मरीजों ने रोष भी प्रकट किया। दिखाने आए मरीज व परिजन दूर-दूराज गांवों से आए हैं। चिकित्सक को दिखाने के लिए कल फिर आना पड़ेगा। इससे आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती है। वार्डों में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद चिकित्सकों ने पट्टी बांध कर विरोध जताया। चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि अगर डॉक्टर्स पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई आंदोलन उग्र किया जाएगा। चिकित्सकों की 24 घंटे ओपीडी की हड़ताल में मरीजों को परामर्श नहीं देंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रोमा सेंटर में चिकित्सक मौजूद रहे। गौरतलब है कि
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्राइवेट व सरकारी चिकित्सक 24 घंटे कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। आईएमए अध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में डाक्टर्स के साथ हुई मारपीट के विरोध में राज्य में आईएमए की ओर से ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया गया था इस विरोध में सभी सरकारी व गैरसरकारी चिकित्सक शामिल हैं। मंगलवार सुबह छह बजे तक चिकित्सक आउटडोर में मरीजों को परामर्श नहीं देंगे। लेकिन आपातकालीन सेवा व किसी भी तरह की एमरजेंसी होने पर चिकित्सक कार्य करेंगे।

Home / Hanumangarh / ओपीडी में घूमते रहे चिकित्सक, नहीं जांचा स्वास्थ्य चिकित्सकों ने पट्टी बांधकर जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो