scriptराजस्थान में यहां दो पक्षों में जबरदस्त झड़प, सुबह गले लगाया और रात में बरसा दीं लाठियां | dispute between two sides in Hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान में यहां दो पक्षों में जबरदस्त झड़प, सुबह गले लगाया और रात में बरसा दीं लाठियां

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Nov 09, 2018 / 05:32 pm

Nidhi Mishra

dispute between two sides in Hanumangarh

dispute between two sides in Hanumangarh

संगरिया/ हनुमानगढ़। गांव इंद्रपुरा के वार्ड 9 में बीती रात दो गुटों में आपसी लड़ाई हो गई। पिस्तौल से हवाई फायर किए। जो लोग सुबह तक रामरमी कर रहे थे, वे ही आपस में रात्रि 11 बजे भिड़ गए। जिससे दो भाइयों को सिर में गहरी चोट लगी। मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंची। 108 एंबुलेंस के ईएमटी सुनील व पायलेट कालूराम ने घायलों रूपसिंह पुत्र (24) दुर्गासिंह एवं दीपसिंह (22) पुत्र पूर्णसिंह तथा दूसरे पक्ष के अभिषेक (26) पुत्र बृजलाल को संभाला। इंद्रपुरा से जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ पहुंचाया। जिनमें से एक को गंभीर हालत में बीकानेर भेज दिया। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती वार्ड 9 इंद्रपुरा निवासी दीपसिंह उर्फ दीपचंद (19) रामदासिया के पर्चा बयान पर करीब पंद्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दीपसिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात के करीब 10.30 बजे वह, चचेरे भाई रूपसिंह बड़े भाई सुखचैनसिंह के घर के आगे खड़े थे। तभी वहां पर कुलदीप गोदारा, सेठी उर्फ अभिषेक, जयसिंह व 12 अन्य लोग आए। कुलदीप के पास पिस्तौल व अन्य के हाथों में लाठियां थी। रूपसिंह को पकड़कर पीटा। सेेठी ने उसके सिर में कांच की बोतल मारी। शोर मचाने पर चाचा दुर्गासिंह, मां-बाप व पड़ौसी सोनू आए तो कुलदीप ने पिस्तौल से हवाई फायर किए। सेठी भागते वक्त सड़क पर गिरा तो उसे पकड़कर बिठा लिया। थोड़ी देर बाद पुलिस व एंबुलेंस आई। जिसमें उन्हें व सेठी को लेकर टाऊन हस्पताल ले गए। रूपसिंह के सिर में गंभीर चोट लगने पर शुक्रवार सुबह ईलाज के लिये बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने धारा 323, 341, 143 भादंसं व 27 आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया।

उधर, दूसरे पक्ष के अभिषेक उर्फ शेट्टी ने बताया कि गांव का जयसिंह उसका दोस्त है। उसकी अनबन रूपसिंह से है। बीती रात वह, जयसिंह, चिमनसिंह, लालसिंह, भालसिंह, बिजी उर्फ विजयसिंह और 5-7 अन्य घर में बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी घर के आगे से रूपसिंह, दीपसिंह व सोनू सहित 5 अन्य बाइक पर ललकारते निकले। मना करने पर वे नहीं माने। फिर जयसिंह वगैरह रूपसिंह के घर की तरफ चल पड़े। वहां इनका झगड़ा हो गया। बीच बचाव किया तो रूपसिंह ने उसके मुंह पर लाठी मारी जिससे नीचे गिर गया तो दीपसिंह, उसके मां-बाप घसीटकर उसे अपने घर ले गए। जहां कई जनों ने मारपीट की। दो मोबाईल उन्होंने छीन लिए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की जांच एएसआई सुभाषचंद्र कर रहे हैं।

Home / Hanumangarh / राजस्थान में यहां दो पक्षों में जबरदस्त झड़प, सुबह गले लगाया और रात में बरसा दीं लाठियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो