scriptकिशोरी के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी | bhadra news | Patrika News

किशोरी के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

locationहनुमानगढ़Published: May 22, 2019 07:58:38 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

police

किशोरी के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

किशोरी के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी
हनुमानगढ़/ भादरा. कस्बे के वार्ड नम्बर 14 की चौदह वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस उप अधीक्षक अतरसिंह पूनियां ने बुधवार को जांच करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अनिल कुमार (18 वर्ष) पुत्र बनवारीलाल, निवासी गोगटिया चारणान जिला चूरू, शाहरूख खां (18 वर्ष) पुत्र असगर खां निवासी वार्ड नम्बर 11 भादरा और साहिल (1९ वर्ष) पुत्र सज्जन भार्गव निवासी वार्ड नं0 14 भादरा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पर सीआरपीसी 164 के तहत बालिका के बयान दर्ज कराये गये है। ज्ञातव्य रहे कि मंगलवार को पीडि़त बालिका के पिता ने भादरा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री को रास्ते में साहिल भार्गव ने रोका व उसके दोस्त ने उसके साथ बुरा कार्य किया और मोबाईल से फोटो खींच ली। फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 20 मई की रात्रि को शाहरूख व साहिल ने उसे घर से बाहर बुलाया व नितेश मेहरा के कहने पर उसे कुम्हारो की ढाणी तारानगर में अनिल कुमार के पास छोड़ आये। जहंा पर अनिल कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मंगलवार को अनिल कुमार उसे खेत ले गया व खेत में अनिल कुमार के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
प्राथमिकी के अनुसार 20 मई की रात्रि को बालिका की भाभी ने जब उसे घर पर नही पाया तो अपने ससुर व परिवार को बताया। इस पर बालिका की तलाश शुरू हो गई । शाहरूख खां पर शक होने के चलते उससे पूछताछ की गई तो सामने आया कि उनकी लडक़ी कुम्हारो की ढाणी तारानगर में है। जिस पर बालिका को लाने के लिए परिजन रवाना हुए तो बालिका उन्हे रास्ते में मिली व अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना व शाहरूख खां व साहिल भार्गव द्वारा की गई घटना के बारे में जानकारी दी। भादरा पुलिस ने शाहरूख खां, साहिल, नितेश और अनिल कुमार व एक अन्य निवासी कुम्हारो की ढाणी तारानगर के विरूद्ध भादंसं 363 , 376 डी ए , 354, 384, 506, व 8/6 फोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस प्रकरण को लेकर गठित की गई पुलिस टीमों ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो