scriptचोर भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन के शौकीन, की-पैड वाले मोबाइल को छुआ भी नहीं | Android mobile phones worth millions of rupees stolen from mobile shop | Patrika News
हनुमानगढ़

चोर भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन के शौकीन, की-पैड वाले मोबाइल को छुआ भी नहीं

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
नोहर. कस्बे की मोबाइल शॉप से अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी व एक दर्जन से अधिक एंड्रॉयड मोबाइल फोर चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के शंकर टाकिज सिनेमा हॉल के पास टेलर मार्केट स्थित डीके मोबाइल स्टोर पर बीती रात किसी समय अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे। वहां से करीब एक दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 1 लाख 52 हजार 640 रुपए चोरी कर फरार हो गए।

हनुमानगढ़Aug 17, 2019 / 11:39 am

adrish khan

Android mobile phones worth millions of rupees stolen from mobile shop

चोर भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन के शौकीन, की-पैड वाले मोबाइल को छुआ भी नहीं

चोर भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन के शौकीन, की-पैड वाले मोबाइल को छुआ भी नहीं
– मोबाइल शॉप से लाखों रुपए के एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी
– डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नकदी पर भी हाथ साफ
– अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
– की-पैड वाले मोबाइल छुए नहीं
नोहर. कस्बे की मोबाइल शॉप से अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी व एक दर्जन से अधिक एंड्रॉयड मोबाइल फोर चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के शंकर टाकिज सिनेमा हॉल के पास टेलर मार्केट स्थित डीके मोबाइल स्टोर पर बीती रात किसी समय अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे। वहां से करीब एक दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 1 लाख 52 हजार 640 रुपए चोरी कर फरार हो गए। अगली सुबह दुकान मालिक सतीश कंदोई पुत्र मुरलीधर कंदोई जब दुकान खोलने पहुंचा तो टूटे ताले देख कर दंग रह गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। एचसी सुरेन्द्रङ्क्षसह कटेवा ने बताया कि घटना स्थल से लोहे की करीब चार फीट लंबी रॉड मिली है। इससे ताले तोड़े जाने का अंदेशा है। पुलिस ने बताया कि सूनी गली में दुकान होने के बावजूद कहीं सीसीटीवी कैमरे या चौकीदार की व्यवस्था तक नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार चोर नकदी व नए मोबाइल फोन के साथ दुकान पर ठीक करने के लिए रखे ग्राहकों के करीब आधा दर्जन पुराने एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी ले गए। पुलिस आईएमआई नंबरों के आधार पर मोबाइल फोन ट्रेस करने में जुट गई है। वहीं चोरी की इस घटना में खास बात यह रही कि अज्ञात चोरों ने नए-पुराने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक एंड्रॉयड मोबाइल फोन तो चोरी कर लिए। मगर वहां रखे की-पेड वाले करीब एक दर्जन फोन को छुआ तक नहीं। (नसं.)

Home / Hanumangarh / चोर भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन के शौकीन, की-पैड वाले मोबाइल को छुआ भी नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो