scriptएयर फोर्स के एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर हुई बैठक | Air Force meeting on air-to-ground range | Patrika News

एयर फोर्स के एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर हुई बैठक

locationहनुमानगढ़Published: Jul 09, 2019 07:34:26 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
रावतसर तहसील के पांच गांवों में प्रस्तावित एयरफोर्स की एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में एयरफोर्स की जयपुर और सूरतगढ़ यूनिट के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एडीएम अशोक कुमार असीजा ने बताया कि बैठक में एयरफोर्स के अधिकारियों को बताया कि एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर दुबारा राज्य सरकार के स्तर से एनओसी ली जाए। एनओसी मिलने के बाद एयरफोर्स की ओर से एक चि_ी भूमि अवाप्ति को लेकर जिला कलक्टर के पास आएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

air

एयर फोर्स के एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर हुई बैठक

एयर फोर्स के एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर हुई बैठक
-राज्य सरकार के स्तर से दुबारा एनओसी लेने के बाद होगी आगे की प्रक्रिया शुरू
हनुमानगढ़. रावतसर तहसील के पांच गांवों में प्रस्तावित एयरफोर्स की एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में एयरफोर्स की जयपुर और सूरतगढ़ यूनिट के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एडीएम अशोक कुमार असीजा ने बताया कि बैठक में एयरफोर्स के अधिकारियों को बताया कि एयर टू ग्राउंड रेंज को लेकर दुबारा राज्य सरकार के स्तर से एनओसी ली जाए। एनओसी मिलने के बाद एयरफोर्स की ओर से एक चि_ी भूमि अवाप्ति को लेकर जिला कलक्टर के पास आएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ग्रुप कैप्टन गुप्ता ने बताया कि उन्हे इस प्रोजेक्ट के बारे में 25 जुलाई से पहले दिल्ली में प्रजेंटेशन देना है। लिहाजा इस कार्य को जल्द से जल्द किया जाना है। एडीएम ने बताया कि इससे पहले 1996 में राज्य सरकार की ओर से रेंज को लेकर एनओसी जारी की गई थी और वर्ष 2000 में अवाप्ति अधिकारी और उपखंड अधिकारी नोहर की ओर से अवार्ड भी पारित कर दिया गया था। लेकिन वर्ष 2006 में अवार्ड विधि सम्मत ढंग से निर्धारित अवधि में घोषित नहीं होने के कारण गृह विभाग जयपुर ने उसे स्वत: समाप्त होना बताया गया। इसके बाद वर्ष 2008 में गृह विभाग जयपुर ने अनापत्ति जारी करते हुए रक्षा मंत्रालय की सक्षम स्तर से स्वीकृति और बजट प्रावधान करने हेतु निर्देशित किया गया। रक्षा मंत्रालय से अभी तक कोई भी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। असीजा ने बताया कि वर्ष 2017 में जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से वायुसेना को भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन अधिनियम 2013 के तहत आवेदन करने को निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि एयर टू ग्राउंड रेंज के अंतर्गत पांच गांवों मोटेर, धांधुसर, बांगासर, बन्नासर और धीरदेसर की कुल 47 हजार 299 बीघा 17 बिस्वा भूमि और गांव बांगासर की 15 बीघा 6 बिस्वा भूमि एप्रोच रोड़ के लिए अवाप्त की जानी है। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक कुमार असीजा, एयर फोर्स के जयपुर से आए ग्रुप कैप्टन अनुराग गुप्ता, सूरतगढ़ से आए स्कवाड्रन लीडर मोहम्मद ऊरूज, फ्लाइट लेफ्टिनेट शेखर कुमार, लेफ्टिनेंट प्रतीक, रावतसर तहसीलदार कस्तूरीलाल शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो