scriptफंगस लगा चारा खाने से 29 गायों की मौत | 29 cow died in gaushala in bhadra | Patrika News
हनुमानगढ़

फंगस लगा चारा खाने से 29 गायों की मौत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Aug 09, 2018 / 09:01 pm

vikas meel

died cow

died cow

 

– प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
भादरा (हनुमानगढ़).

कस्बे की श्री गोशाला में बुधवार को चारे में फंगस के कारण 29 गायों की मौत हो गई। घटना गुरुवार को सामने आई। जोड़कियाबास के निकट बीड़ में मृत गायें डालने पर कस्बे में चर्चा फैली। इसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे व मृत गायों के कानों पर लगे गोशाला के टेग का निरीक्षण किया।

 

घटना की सूचना मिलने पर मीडिया कर्मी श्री गोशाला पहुंचे। गोशाला समिति अध्यक्ष दयानन्द खोखेवाला व सरंक्षक जयशंकर फतेहपुरिया ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को दोनों गोशाला में एक ही स्थान से हरा चारा आया था किन्तु नई गोशाला में दो शेड के नीचे बैठी गायों की तबीयत खराब देखकर गोसेवकों ने पदाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर गोसेवक और राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉ. रंजन देशवाल, डॉ. थालौड़ व अन्य कर्मचारी पहुंचे। वहां पर बीमार गायों का उपचार किया गया किन्तु 29 गायों की फंगस के कारण मौत हो गई। पशु चिकित्सक रंजन देशवाल ने बताया कि मृत गायों के एक जैसे लक्षण होने के कारण एक गाय का पोस्टमार्टम किया गया।


नागरिकों ने की जांच की मांग

घटना को लेकर नागरिकों ने गोशाला प्रबन्धकों पर गायों की मौत के मामले को छुपाने का आरोप लगाते हुए गायों की मौत के मामले को गम्भीरता से लेने व प्रशासन से जांच करने का आग्रह किया है। इस घटना को लेकर ग्रामीण अंजनी बंसल, रीटा व खेताराम जाट ने भादरा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गोशाला में गायों की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर जांच करने की मांग की है।


जांच के आदेश

उपखण्ड अधिकारी राजकुमार कस्वां ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं पशु चिकित्सक को मौके पर भेज दिया गया व उप तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी मृत गायों के पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया है।

Hindi News/ Hanumangarh / फंगस लगा चारा खाने से 29 गायों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो