script

टूल्स की मदद से समझें फेक न्यूज

locationग्वालियरPublished: Apr 16, 2019 07:03:44 pm

पढ़े लिखे लोग भी शामिल हैं, जो बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर आए कंटेंट, फोटो, वीडियो को फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पहले फॉरवर्ड लिखी न्यूज एवं वीडियो को अच्छे से परख लें, इसके बाद ही आगे बढ़ाए।

fake news

टूल्स की मदद से समझें फेक न्यूज

ग्वालियर. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज आए दिन आ रही हैं और लोग उन पर विश्वास भी कर रहे हैं। इससे लोगों के बीच झूठी अफवाह फैल जाती है और शुरू हो जाता है बातचीत का सिलसिला। इसमें पढ़े लिखे लोग भी शामिल हैं, जो बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर आए कंटेंट, फोटो, वीडियो को फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पहले फॉरवर्ड लिखी न्यूज एवं वीडियो को अच्छे से परख लें, इसके बाद ही आगे बढ़ाए। यह बात गूगल ट्रेनर गीतिका रस्तोगी ने कही। वह एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में हुई कार्यशाला में स्टूडेंट्स को फेक न्यूज विषय पर वर्कशॉप लेने ग्वालियर आई थीं।
– मिस एंड डिश इन्फॉर्मेशन
गीतिका ने बताया कि सोशल मीडिया पर मिस इन्फॉर्मेशन और डिश इन्फॉर्मेशन के तहत कंटेंट फॉरवर्ड हो रहे हैं। मिस इन्फॉर्मेशन का मतलब है, जिस कंटेंट को सही समझकर फॉरवर्ड किया गया हो और डिश इन्फॉर्मेशन का मतलब है, जो जान बूझकर फॉरवर्ड किया गया हो। डिश इन्फॉर्मेशन में कुल 7 कैटेगरी होती हैं। अलग-अलग कंटेंट को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है।
ये हैं सात कैटेगरी

सटायर एंड पैरोडी- सटायर में बार-बार झूठ लिखते रहते हैं और पैरोडी में उसका मजाक उड़ाया जाता है।
मिसलीडिंग कंटेंट- जो कंटेंट गलत होता है, फिर भी हम बार-बार उस पर बात की जाती है।
इम्पोस्टर कंटेंट- किसी कंटेंट पर किसी और का नाम लगा देना।
फैब्रिकेटेड कंटेंट- 100 परसेंट झूठ, जिसका दूर-दूर तक उस व्यक्ति से कोई संबंध न हो।
फाल्स कनेक्शन- झूठा किसी के साथ कनेक्शन कर देना।
फाल्स कॉन्टेक्ट- व्यक्ति का किसी चीज से मतलब नहीं है, लेकिन उसे उससे जोड़ दिया जाना।
मैनपुलेटेड कंटेंट- पैरा को जंबल कर देना। कुछ और मतलब निकाल लेना।
इन टूल्स से पता करें सच्चाई

Images.google.com –
सोशल मीडिया पर आई हुई इमेज इस टूल पर डालें, तो संबंधित पिक्चर्स आ जाएंगी और सच्चाई का पता चल सकेगा।
Googlefacts –
इस टूल में कंटेंट से रिलेटेड जानकारी मिलती है। कंटेट सही हैं या फिर कहीं से उठाए गए हैं।
Mediabaisfactcheck –
किसी की वाइस की पहचान करने के लिए इस टूल का उपयोग किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो