scriptरामप्रकाश हत्याकांड में चार आरोपियों को आजीवन कारावास | til death marder gwalior cort | Patrika News
ग्वालियर

रामप्रकाश हत्याकांड में चार आरोपियों को आजीवन कारावास

ग्वालियर 18 साल पहले हुई रूप सिंह की हत्या का बदला लेने भी सड़क पर खेला गया था खूनी खेल मुन्ना तलाशी किसी की नहीं दी एंट्री 2013 में हुई थी सनसनीखेज वारदात गाड़ी को रास्ते में रोककर आरोपियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग तीन के खिलाफ चल रही है अलग-अलग ट्रायल तीन आरोपियों फरार ग्वालियर रामप्रकाश यादव द्वारा 1995 की गई गजेंद्र के पिता रूप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों ने 6 फरवरी 13 को रामप्रकाश और उसके बेटे अजीत यादव की गोलियां बरसाते हत्या कर दी हत्या मोहनपुर के दो परिवारों के बीच चल रही

ग्वालियरJan 05, 2020 / 08:48 pm

Jai Singh Sikarwar

रामप्रकाश हत्याकांड में चार आरोपियों को आजीवन कारावास

कोर्ट से सजा पढ़ने के बाद आरोपियों को हथकड़ी के साथ जेल ले जाते पुलिस

ग्वालियर 18 साल पहले हुई रूप सिंह की हत्या का बदला लेने भी सड़क पर खेला गया था खूनी खेल मुन्ना तलाशी किसी की नहीं दी एंट्री 2013 में हुई थी सनसनीखेज वारदात गाड़ी को रास्ते में रोककर आरोपियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग तीन के खिलाफ चल रही है अलग-अलग ट्रायल तीन आरोपियों फरार ग्वालियर रामप्रकाश यादव द्वारा 1995 की गई गजेंद्र के पिता रूप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों ने 6 फरवरी 13 को रामप्रकाश और उसके बेटे अजीत यादव की गोलियां बरसाते हत्या कर दी हत्या मोहनपुर के दो परिवारों के बीच चल रही रंजिश का नतीजा था इस रंजिश को खत्म करने के कई प्रयास भी हुए लेकिन कारोबारी वैमनस्यता ने इन प्रयासों को सफल नहीं होने दिया अभी तुरंत कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी गजेंद्र कल्याण अजीत यादव व विनोद और आजीवन कारावास के अलावा हत्या के प्रयास के अपराध में भी दोषी पाते हुए 7 साल या 5 साल के कारावास की सजा सुनाई है इस मामले में शासन की ओर से लोक अभियोजन विजय शर्मा एवं अतिरिक्त लोक अभियोजन एमपी बरुआ ने पैरवी की कोर्ट से आरोपियों को पुलिस हथकड़ी लगा कर जेल ले गई

Hindi News/ Gwalior / रामप्रकाश हत्याकांड में चार आरोपियों को आजीवन कारावास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो