script17 गोल्ड के साथ शिराली रहीं टॉप पर | Shirley with 17 gold tops | Patrika News

17 गोल्ड के साथ शिराली रहीं टॉप पर

locationग्वालियरPublished: Jan 08, 2019 07:57:44 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

गजराराजा मेडिकल कॉलेज द्वारा डॉ भगवत सहाय मेडिकल सभागार में आयोजित किए जा रहे एनुअल फेस्ट रिद्म का समापन सोमवार को किया गया।

Annual Function

Annual Function

ग्वालियर. गजराराजा मेडिकल कॉलेज द्वारा डॉ भगवत सहाय मेडिकल सभागार में आयोजित किए जा रहे एनुअल फेस्ट रिद्म का समापन सोमवार को किया गया। समापन समारोह में एकेडेमिक, सांस्कृतिक सहित वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। एकेडेमिक प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में डॉ. शिराली रूनवाल ने गोल्ड मेडल की झड़ी लगा दी। उनकी झोली में 17 गोल्ड मेडल आए।
गैलरी में डिस्प्ले किया वर्क : जीआरएमसी के एनुअल फेस्ट के दौरान विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया गया था। जिसमें मेडिकल स्टूडेंट्स ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। फेस्ट के दौरान रंगोली, क्विज, नेल आर्ट, पेपर क्विलिंग, पेंटिंग, काूर्टन मेकिंग सहित विभिन्न एक्टिविटीज शामिल थीं। इस दौरान जो भी वर्क स्टूडेंट्स द्वारा किया गया उसे गैलरी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। गैलरी का मेडिकल स्टूडेंट्स, सीनियर डॉक्टर्स एवं अधिकारियों ने अवलोकन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कमश्निर बीएम शर्मा रहे। इसके साथ ही एडीजीपी पवन जैन, डीन डॉ. भरत जैन, जेएएच अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
ये मिले मेडल : अवार्ड सेरेमनी की शुरूआत हुई तो बस एक ही नाम गूंज रहा था और वह था शिराली रूनवाल का। एक के बाद एक उनके नाम को पुकारा जा रहा था। उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 17 गोल्ड मेडल जीते। ये पहली बार था जबकि किसी ने प्रेस्टिजियस ५ अवार्ड एक ही स्टूडेंट्स ने जीते हों। डॉ. शिराली ने बी नागराज राव, डॉ. अजय शंकर, वीसी पाराशर, जीपी टंडन, महर्षि वेदव्यास अलंकरण जीते। इसके अलावा मेडिसिन, सर्जरी, गायनेकॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स, रेडियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, एनेस्थिसिया, डेंटिस्ट्री, डर्मेटॉलॉजी, सकायट्री आदि सभी विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डॉ. शिराली को 12 स्वर्ण पदक मिले। गौरतलब है कि डॉ. शिराली ने ऑल इंडिया नीट पीजी को टॉप किया था। इसके साथ ही डॉ. रूनवाल नेशनल यूथ अवार्ड भी जीत चुकी हैं।
एनवायरमेंट साइंस सेक्शन कमेटी के सदस्य बने डॉ. शर्मा
ग्वालियर जीवाजी विवि के पर्यावरण विज्ञान के सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र शर्मा को इंडियन साइंस कांग्रेस के एनवायरमेंट साइंस सेक्शन कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति १०६वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में की गई। इस कमेटी में देशभर से चार लोगों को शामिल किया जाता है। जिसमें डॉ. हरेन्द्र शर्मा ने जगह बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो