scriptमतदाता को जागरूक करने के लिये बच्चो ने निकाली रैली | Patrika News
ग्वालियर

मतदाता को जागरूक करने के लिये बच्चो ने निकाली रैली

4 Photos
5 years ago
1/4

ग्वालियर मतदान करने के लिये आम जनता को प्ररित करने आग आये हजारो स्कूली छात्र अल्सुवह बाल भवन के परिसर मे हजारो स्कूली छात्र ईकठठे हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे छात्रो ने भड चडकर हिस्सा लिया इस छौरान बच्चो को मोटीवेट करने के उददेश्य से महाराजा मानसिंह काॅलेज के छात्रो द्वारा नुक्क्ड नाटक का भी आयोजन किया गया बाल भवन से कलकटर व एस पी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया बच्चो मे इतना उत्साह था की वे स्कूली बैण्ड भी साथ लेकर आये और पूरे रास्ते भर बजाते हुए गुजरते रहे रैली फूलबाग मैदान मे जाकर समाप्त होने से पहले कलकटर ने बच्चो को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई ।

2/4

ग्वालियर मतदान करने के लिये आम जनता को प्ररित करने आग आये हजारो स्कूली छात्र अल्सुवह बाल भवन के परिसर मे हजारो स्कूली छात्र ईकठठे हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे छात्रो ने भड चडकर हिस्सा लिया इस छौरान बच्चो को मोटीवेट करने के उददेश्य से महाराजा मानसिंह काॅलेज के छात्रो द्वारा नुक्क्ड नाटक का भी आयोजन किया गया बाल भवन से कलकटर व एस पी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया बच्चो मे इतना उत्साह था की वे स्कूली बैण्ड भी साथ लेकर आये और पूरे रास्ते भर बजाते हुए गुजरते रहे रैली फूलबाग मैदान मे जाकर समाप्त होने से पहले कलकटर ने बच्चो को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई ।

3/4

ग्वालियर मतदान करने के लिये आम जनता को प्ररित करने आग आये हजारो स्कूली छात्र अल्सुवह बाल भवन के परिसर मे हजारो स्कूली छात्र ईकठठे हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे छात्रो ने भड चडकर हिस्सा लिया इस छौरान बच्चो को मोटीवेट करने के उददेश्य से महाराजा मानसिंह काॅलेज के छात्रो द्वारा नुक्क्ड नाटक का भी आयोजन किया गया बाल भवन से कलकटर व एस पी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया बच्चो मे इतना उत्साह था की वे स्कूली बैण्ड भी साथ लेकर आये और पूरे रास्ते भर बजाते हुए गुजरते रहे रैली फूलबाग मैदान मे जाकर समाप्त होने से पहले कलकटर ने बच्चो को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई ।

4/4

ग्वालियर मतदान करने के लिये आम जनता को प्ररित करने आग आये हजारो स्कूली छात्र अल्सुवह बाल भवन के परिसर मे हजारो स्कूली छात्र ईकठठे हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे छात्रो ने भड चडकर हिस्सा लिया इस छौरान बच्चो को मोटीवेट करने के उददेश्य से महाराजा मानसिंह काॅलेज के छात्रो द्वारा नुक्क्ड नाटक का भी आयोजन किया गया बाल भवन से कलकटर व एस पी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया बच्चो मे इतना उत्साह था की वे स्कूली बैण्ड भी साथ लेकर आये और पूरे रास्ते भर बजाते हुए गुजरते रहे रैली फूलबाग मैदान मे जाकर समाप्त होने से पहले कलकटर ने बच्चो को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई ।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.