scriptट्रायल में ही रोककर पूछताछ कर रहे कर्मचारी | rfid system jh gwalior | Patrika News
ग्वालियर

ट्रायल में ही रोककर पूछताछ कर रहे कर्मचारी

ग्वालियर आरएफआईडी सिस्टम से जीएच में आने वालों की आने लगी पहचान जी एच में final रूप में चल रही आरएफआईडी सिस्टम के चलते इन दिनों यहां आने वाले लोगों की पहचान होने लगी है जिसके चारों वेद पर सिस्टम को लगाया गया है सिस्टम के तहत जीएच कैंपस में आने वाले मरीजों के परिजन के साथ हर किसी को कैंपस में आने के बारे में इस गेट पर लगे गार्डों द्वारा पूछताछ की जा रही है इसके तहत यहां आने वाले लोगों को बताया जा रहा है कि जल्द ही नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है इसके तहत कई लोगों ने तो पार्किंग में ही अपने वाहनों

ग्वालियरJan 05, 2020 / 08:20 pm

Jai Singh Sikarwar

ट्रायल में ही रोककर पूछताछ कर रहे कर्मचारी

जेएच परिसर में आरएफआईडी सिस्टम गुजर जाते वाहन चेकिंग करते कर्मचारी

ग्वालियर आरएफआईडी सिस्टम से जीएच में आने वालों की आने लगी पहचान जी एच में final रूप में चल रही आरएफआईडी सिस्टम के चलते इन दिनों यहां आने वाले लोगों की पहचान होने लगी है जिसके चारों वेद पर सिस्टम को लगाया गया है सिस्टम के तहत जीएच कैंपस में आने वाले मरीजों के परिजन के साथ हर किसी को कैंपस में आने के बारे में इस गेट पर लगे गार्डों द्वारा पूछताछ की जा रही है इसके तहत यहां आने वाले लोगों को बताया जा रहा है कि जल्द ही नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है इसके तहत कई लोगों ने तो पार्किंग में ही अपने वाहनों को खड़ा करना शुरू कर दिया है इस में आने वाले लोगों को इस सिस्टम की जानकारी दी जा रही है 8 दिन तक आरएफआईडी सिस्टम को ट्रायल पर रखा गया है उसके बाद इसे लागू करने से पहले इस पर आए सुझावों पर विचार किया जाएगा इसमें जो भी नया सजाव आएगा उस पर अमल करके इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है

Hindi News/ Gwalior / ट्रायल में ही रोककर पूछताछ कर रहे कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो