scriptPolice Initiative : यहां गुंडे-मवाली हाथ जोड़कर कर रहे मतदान की अपील, घर घर जाकर दे रहे खास संदेश, जानें मामला | Police Initiative hooligans appeal for voting with folded hands in gwalior loksabha seat | Patrika News
ग्वालियर

Police Initiative : यहां गुंडे-मवाली हाथ जोड़कर कर रहे मतदान की अपील, घर घर जाकर दे रहे खास संदेश, जानें मामला

Police Initiative : ग्वालियर लोकसभा सीट पर पुलिस ने निकाली गुंडा परेड। गुंडे – मवालियों ने गली गली घूमकर हाथ जोड़ते हुए कहा- 7 मई को मतदान जरूर करें।

ग्वालियरMay 06, 2024 / 09:04 am

Faiz

apeal
तीसरे चरण के मतदान का चुनावी शोर थम चुका है। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान देश-प्रदेश में अजब-गजब नजारे भी देखने को मिले। ऐसा ही एक अजब नजारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला, जहां इलाके के गुंडे – मवाली गली – मोहल्लों में हाथ जोड़कर घूमते नजर आए। ये सभी लोग घर घर जाकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे थे। अकसर लोगों से वाद विवाद करने वालों को जब लोगों ने मतदान की प्रेरणा देते देखा तो हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, पुलिस ने पूरे गांव में ग्रामीणों के सामने गुंडा परेड निकाली। इस परेड का उद्देश्य एक तरफ तो गुंडे-मवालियों का लोगों से खौफ दूर करना था तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं गुंडों के जरिए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कराना था। ऐसे में इलाके के गुंडे-मवाली हाथ जोड़कर गली गली घूम रहे थे, साथ नारा लगा रहे थे कि ‘हमसे कोई न डरे, सभी वोट जरूर करें’। इस दौरान पुलिस का एक अनोखा रवैय्या भी देखने को मिला। पुलिस ने उन्हीं गुंडों से कहा कि अगर थाने जाने से बचना चाहते हो तो गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को मनाकर सम्मान पूर्वक ले आओ अगर वो तुम्हारी सिफारिश कर देंगे तो तुम्हें छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद गांव के सबसे बुजुर्ग 95 साल के लालाराम बघेल की गारंटी पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिदायत देकर छोड़ा।
यह भी पढ़ें- indian soldier martyr : कश्मीर में हुए आतंकी हमले में एमपी का लाल शहीद, बेसुध हुई पत्नी घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल, पूरे शहर में मातम

पुलिस की नई पहल

ग्वालियर में लोकसभा चुनाव को लेकर गुंडे बदमाशों पर बाउंड ओवर और ज़िला बदर की अधिक से अधिक संख्या में कार्रवाई की गई। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्र डबरा का भ्रमण किया जहां थाने में सूचीबद्ध तीन गुंडे-बदमाश पुत्तु गुर्जर, नरेश गुर्जर, बादाम गुर्जर मिले, जिन्होंने हाथ जोड़कर पूरे गांव के सामने कहा कि ‘हमसे डरने की जरूरत नहीं है, सभी लोग 7 मई को वोट डालने जाएं’। पुलिस ने गांव वालों से पूछा कि इनके साथ क्या सलूक करना चाहिए। इस दौरान गांव के ही 95 साल के सबसे बुजुर्ग मतदाता लालाराम बघेल ने तीनों से लड़ाई-झगड़ा न करने की कसम लेने को कहा। इसी के साथ उन्होंने बदमाशों की गारंटी भी ली।
यह भी पढ़ें- Loot and Murder Case : लूट और हत्या से फैली सनसनी, गर्भवती का गला घोट मारा, पति पर किया जानलेवा हमला, पत्थर फेंककर रुकवाई थी कार

SDOP की बदमाशों को चेतावनी

बुजुर्ग की समझाइश के बाद पुलिस ने हिदायत देकर मौके पर ही तीनों को छोड़ दिया। बेहट SDOP संतोष पटेल ने उनसे कहा कि अगर लड़ाई-झगड़ा किया तो बाउंड ओवर में बंधपत्र में लिखी गई 50 हज़ार से अधिक की राशि जब्त करवा दी जाएगी। साथ ही जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इसलिए चुनाव में कोई विघ्न पैदा न करें। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिसमें लड़ने झगड़ने वाले का चेहरा कैद हो जाएगा।

Hindi News/ Gwalior / Police Initiative : यहां गुंडे-मवाली हाथ जोड़कर कर रहे मतदान की अपील, घर घर जाकर दे रहे खास संदेश, जानें मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो