scriptMP ELECTION 2018: ग्वालियर अंचल में अस्पतालों में स्वास्थ सुविधाऐं ताक पर, इलाज न मिलने से परेशान मरीज | mp election 2018 health service of gwalior region civil hospital | Patrika News

MP ELECTION 2018: ग्वालियर अंचल में अस्पतालों में स्वास्थ सुविधाऐं ताक पर, इलाज न मिलने से परेशान मरीज

locationग्वालियरPublished: Nov 20, 2018 11:06:41 am

Submitted by:

Gaurav Sen

MP ELECTION 2018: ग्वालियर अंचल में अस्पतालों में स्वास्थ सुविधाऐं ताक पर, इलाज न मिलने से परेशान मरीज

mp election 2018 health service of gwalior region civil hospital

MP ELECTION 2018: ग्वालियर अंचल में अस्पतालों में स्वास्थ सुविधाऐं ताक पर, इलाज न मिलने से परेशान मरीज

ग्वालियर। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। यहां अस्पताल स्वयं बीमार हैं, जिन्हें उपचार की आवश्यकता है। इन अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए भाजपा और कांग्रेस की सरकारें व विधायक घोषणाएं करते रहे हैं, लेकिन व्यवस्थाएं नहीं सुधर पाईं। इन अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज के लिए काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। कई अस्पतालों में डॉक्टर की कमी है, तो कई में जांच के लिए मशीनें नहीं हैं। इन अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती होने वाले मरीजों का जब ठीक से इलाज नहीं होता है, तो उन्हें मजबूरी में निजी अस्तपालों में जाना पड़ता है।

जांच की मशीनें ताले में, स्टाफ की कमी

जमीन पर लेट कर करा रहे उपचार

BREAKING NEWS: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी पर फेंकी गई स्याही, लगाए भारत माता के नारे, VIDEO

तीन चिकित्सकों के भरोसे अस्पताल

यहां पलंग का हमेशा अभाव

डॉक्टर नहीं मिलने पर भटकते उपचार के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो