script

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दे रहे समाजसेवा का संदेश

locationग्वालियरPublished: Feb 22, 2019 11:16:15 am

Submitted by:

Parmanand Prajapati

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दे रहे समाजसेवा का संदेश

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दे रहे समाजसेवा का संदेश

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दे रहे समाजसेवा का संदेश

ग्वालियर. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को समाजसेवा के लिए जागरुक किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर डेंजर्रस प्लेयर्स संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को समाजसेवा का संदेश देकर उन्हें समाज सेवा का कार्य करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। संस्था द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण का संरक्षण करने के संबंध में भी कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जाता है। इसी के साथ ही संस्था द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क डंास सिखाया जाता है। जिसकी प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा मंच पर दी जाती हैं।
डेंजर्रस प्लेयर्स के अध्यक्ष पंकज जैन ने एक्सपोज से चर्चा के दौरान बताया कि कई गरीब परिवार में रहने वाले बच्चों के मन में प्रतिभाएं छिपी रहती है। लेकिन वह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी प्रतिभाओं को नहीं निखार पाते हैं। ऐसे ही बच्चों के मन में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए ही संस्था द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क ही डांस सिखाया जाता है। जिसमें बच्चे भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। संस्था द्वारा डांस सिखाए जाने के पश्चात बच्चों द्वारा शहर में होने वाली प्रतियोगिताओं के अलावा अन्य जगह होनेे वाली प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। संस्था की ओर से प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों द्वारा कई प्रतियोगिताओं में संस्था और शहर का नाम रोशन करते हुए कई अवॉर्ड भी जीते हैं। ऐसे में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने वाले आयोजकों द्वारा बच्चों के साथ ही संस्था की भी सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया जाता है। वहीं संस्था में डांस सीखने वाले बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी संस्था सदस्यों का आभार माना जाता है। इसके अलावा संस्था की ओर से गरीब बच्चों को अध्ययन सामग्री बांटे जाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने हुनर का भी प्रदर्शन कर सकें।

ट्रेंडिंग वीडियो