scriptयह युवक साधु के भेष में कर रहा था ऐसा घिनौना काम,फिर सामने आई ये सच्चाई | Man arrested with smack | Patrika News
ग्वालियर

यह युवक साधु के भेष में कर रहा था ऐसा घिनौना काम,फिर सामने आई ये सच्चाई

यह युवक साधु के भेष में कर रहा था ऐसा घिनौना काम,फिर सामने आई ये सच्चाई

ग्वालियरSep 18, 2018 / 08:41 pm

monu sahu

man arrestesed

यह युवक साधु के भेष में कर रहा था ऐसा घिनौना काम,फिर सामने आई ये सच्चाई

ग्वालियर। जिले में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही पुलिस का। शहर से सटे डबरा के पास भितरवार में सोमवार को पुलिस ने पार्वती नदी के किनारे से साधु के भेष में स्मैक बेचने तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 10 ग्राम स्मैक जब्त की गई है जिसकी कीमत 80 हजार रुपए का करीब बताई गई है। एसडीओपी निवेदिता गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि पार्वती नदी के पास कोई साधु के वेष में नशीला पदार्थस्मैक सप्लाई कर रहा है। एसडीओपी ने तत्काल टीआई रत्नेश यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

सितंबर का आखिरी सप्ताह इन 4 राशियों के लिए रहेगा बेहद खास,मिलेगी बड़ी सफलता



टीआई बल के साथमौके पर पहुंचे जहां धर्मेन्द्र रावत उर्फ गिरी महाराज पुत्र हरचरण रावत (40) वर्ष निवासी कंचनपुरा डबरा देहात को 10 ग्राम स्मैक के साथगिरफ्तार किया। स्मैक की कीमत 8 0 हजार रुपए बताईगई है। टीआई ने बताया कि पकड़ा गया युवक साधु के वेष में लोगों को नशीला पदार्थ जैसे स्मैक, गांजा आदि सप्लाईकरता है।
यह भी पढ़ें

भाजपा के दिग्गज नेता के जन्मदिन पर समर्थकों ने मचाया हाहाकार,चलाईं अंधाधुंध गोलियां,देखे वीडियो



वह पहले स्वयं स्मैक का आदी था उसके पास लोग आते थे। इसके बाद इसने खुद नशीले पदार्थ को बेचने का धंधा शुरू कर दिया। पार्वती नदी के पास यह व्यक्ति किसी को स्मैक सप्लाई करने आया था और ग्राहक का इंतजार कर रहा था तभी सूचना पुलिस तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

mp election 2018 : शहर में सडक़ों की बदहाली और खराब यातायात व्यवस्था का हो स्थाई समाधान,See video



तस्कर ने स्मैक अपनी जटाओ में छिपा रखी थी ताकि किसी को शक न हो। इसके खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद ही उसकी सजा का फैसला होगा।

Home / Gwalior / यह युवक साधु के भेष में कर रहा था ऐसा घिनौना काम,फिर सामने आई ये सच्चाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो