script

हर समस्या को दूर करने तत्पर है आयकर विभाग

locationग्वालियरPublished: Jul 16, 2019 01:38:57 am

Submitted by:

prashant sharma

 
कैट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आयकर अधिकारियों ने व्यापारियों के सवालों के दिए जवाब

Income Tax Department

हर समस्या को दूर करने तत्पर है आयकर विभाग

ग्वालियर. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ग्वालियर इकाई की ओर से होटल लैण्डमार्क में आयोजित सेमिनार में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापारियों को आयकर के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ व्यापारियों की जिज्ञासाओं एवं लंबित समस्याओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर आयकर के नए स्लैब, कर भुगतान की पद्धति एवं करदाताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विभाग द्वारा उठाए कदमों के बारे में जानकारी दी गई। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की उपस्थिति में हुए सेमिनार के प्रारंभ में कैट की ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि आमतौर पर व्यापारी आयकर विभाग से डरता है। इसके पीछे विभाग के कुछ जटिल प्रावधान एवं नियम भी कारण हैं। सेमिनार में उपस्थित आयकर उपायुक्त ग्वालियर विक्रम पगारिया ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में व्यापारी वर्ग का अहम योगदान है। उन्होंने करदाताओं से कहा कि वे 31 जुलाई तक अपना रिटर्न दाखिल कर दें। आयकर उपायुक्त पगारिया ने एडवांस टैक्स के कंसेप्ट को समझाते हुए कहा कि एडवांस टैक्स से व्यापारियों को डरने या बचने की जरूरत नहीं है। सरकार को देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, विज्ञान आदि सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए वर्षभर धन की आवश्यकता रहती है। सरकार सिर्फ मार्च के महीने तक इंतजार करके नहीं बैठ सकती, इसीलिए एडवांस टैक्स लिया जाता है। इस मौके पर आयकर अधिकारी राजेश कटारे एवं पीएल सगर ने भी उपस्थित व्यापारियों की समस्याओं, शंकाओं का समाधान किया।

इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से एक फिल्म दिखाई गई जिसमें देश के विकास में आयकर के महत्व एवं व्यापारियों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स से देश के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्यों एवं जनसेवी अभियानों में टैक्स की उपयोगिता को बताया गया। कार्यक्रम में दीपक पमनानी, सीए मयूर गर्ग, जेसी गोयल आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो