scriptनिर्वाचन विभाग ने बनाई यह योजना,अब मतदाताओं को मिलेगी राहत | lok sabha election 2019 : MP Election Department plan news in hindi | Patrika News

निर्वाचन विभाग ने बनाई यह योजना,अब मतदाताओं को मिलेगी राहत

locationग्वालियरPublished: Apr 17, 2019 12:49:28 pm

Submitted by:

monu sahu

निर्वाचन विभाग ने बनाई यह योजना,अब मतदाताओं को मिलेगी राहत

lok sabha election 2019

निर्वाचन विभाग ने बनाई यह योजना,अब मतदाताओं को मिलेगी राहत

ग्वालियर। लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र मेंं 19 लाख 80 हजार 940 मतदाता वोट करेंगे। 45 डिग्री से अधिक तापमान में मतदान करने आए मतदाताओं की प्यास बुझाने के लिए निर्वाचन विभाग ग्वालियर जिले के 1726 और शिवपुरी जिले के 504 मतदान केन्द्रों पर टंकी, ड्रम या पाउच की बजाय 11 हजार 500 मिट्टी के मटके रखवाने की योजना बना रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए खरीदे जा रहे इन मटकों पर विभाग को 9 लाख 32 हजार रुपए खर्च करना पड़ेंगे। इसके साथ ही पानी भरने के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएंगे और छाया के लिए टैंट भी लगाया जाएगा।
ऐसे होगी व्यवस्था

एक नजर

इतना चाहिए पानी

lok sabha election 2019
“प्रत्येक मतदाता को गर्मी में पेयजल की परेशानी न हो, इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं। हर केन्द्र पर मिनिमम 5 मटके तो रखवाए ही जाएंगे। शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी पानी की सही व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।”
अनूप कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी-ग्वालियर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो