scriptJitu Patwari Vs Imarti devi : जीतू पटवारी का यू-टर्न, अब इमरती देवी से जोड़ा पवित्र रिश्ता, VIDEO | Jitu Patwari came backfoot on imarti devi controvercial statement see video | Patrika News
ग्वालियर

Jitu Patwari Vs Imarti devi : जीतू पटवारी का यू-टर्न, अब इमरती देवी से जोड़ा पवित्र रिश्ता, VIDEO

Jitu Patwari on backfoot : इमरती देवी पर टिप्पणी देकर बैकफुट पर आए जीतू पटवारी। उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। बोले ‘इमरती देवी को मैं बड़ी बहन मानता हूं और बड़ी बहन मां के समान होती है।

ग्वालियरMay 03, 2024 / 12:35 pm

Faiz

jitu patwari
Jitu Patwari on backfoot : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा की पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए विवादित बयान पर सियासत गर्माने के बाद बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि, मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। अगर फिर भी किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।
आपको बता दें कि गत दिवस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा के घर पहुंचे थे। यहां पर पटवारी ने मीडिया ने इमरती देवी को लेकर सवाल किया था। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ‘इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है। अब उनके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा।’
jitu patwari
यह भी पढ़ें- Jitu patwari statement : महिला पर विवादित टिप्पणी जीतू पटवारी को पड़ी भारी, एक्शन में आई भाजपा

बैकफुट पर आए जीतू

बयान पर बवाल खड़ा होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने बयान पर सफाई दी। इसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। अगर फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।’
यह भी पढ़ें- Shivraj Singh chouhan angry: शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, मच गया बवाल, देखें वीडियो

सिंधिया ने किया हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर कुछ ही देर में बवाल खड़ा हो गया। बयान तेजी से वायरल हुआ तो भाजपा नेताओं ने भी लगातार इसपर हमले शुरु कर दिए। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के गुना से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटवारी को निशाने पर लेते हुए लिखा कि ‘यह सिर्फ इनके बोल नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। दलित और खासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है। बाबा साहब आंबेडकर ने देश की महिलाओं और दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हमारे मध्य प्रदेश के दलित भाई 7 मई को वोट डालकर बदला लेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने काले झंडे दिखाने के निर्देश दिए

पटवारी की विवादित टिप्पणी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक निर्देश भी जारी किया, जिसमें प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा गया कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुरजोर विरोध करें। पटवारी द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेंगे। जीतू पटवारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करें। वो जिस जिले में जाएं, वहां उन्हें काले झंडे दिखाएं और उनका पुतला दहन करें।

इमरती देवी ने कही थी FIR दर्ज कराने की बात

खुद पर की गई टिप्पणी पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने भी खासा नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जीतू पटवारी के बयान को अशोभनीय बताया। साथ ही इन मामले में जीतू पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की बात कही थी। फिलहाल, जीतू पटवारी के माफी मांग लेने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि इमरती देवी समेत प्रदेश भाजपा का अगला स्टेप क्या होगा ?

Hindi News/ Gwalior / Jitu Patwari Vs Imarti devi : जीतू पटवारी का यू-टर्न, अब इमरती देवी से जोड़ा पवित्र रिश्ता, VIDEO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो