script

MP के इस शहर में एक साथ हुए हिन्दू-मुस्लिम के विवाह,खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे चकित

locationग्वालियरPublished: Jan 23, 2018 03:24:36 pm

Submitted by:

monu sahu

शहर के गुलाब गार्डन में सोमवार को अनोखा नजारा देखने को मिला।

Hindu Marriage,

Hindu-Muslim Marriage

ग्वालियर। शहर के गुलाब गार्डन में सोमवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। एक तरफ पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवयुगलों के विवाह करा रहे थे तो दूसरी ओर मौलवियों द्वारा मुस्लिम जोड़ों के निकाह पढ़े जा रहे थे। यह अवसर था ठाकुर राजमणि सिंह डंडौतिया शिक्षा और समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन का। वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस खास विवाह सम्मेलन में १० जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। इनमें से चार जोड़े मुस्लिम थे,जबकि छह जोड़े हिंदू।
यह भी पढ़ें

350 साल पुराना किला जिसके दरवाजे से आज भी टपकता हैं खून!,पढि़ए किले की अनसुनी कहानी

समिति के सचिव मनोज डंडौतिया ने बताया कि अधिकांश जोड़े गरीब तबके के थे,जिनके विवाह संस्था के प्रयासों से ही तय हुए थे। मुरैना, भिण्ड व श्योपुर के अलावा चित्रकूट व उप्र के शमशाबाद तक से विवाह के लिए आए युवक-युवतियों व उनके परिजन के लिए सभी तरह के इंतजाम समिति द्वारा ही तय किए गए। विवाह से पूर्व दूल्हों की सामूहिक बारात भी निकाली गई।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : CM

शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य वर्ग के लिए की ऐसी बड़ी घोषणा,उपचुनाव में कुछ ऐसी होगी तस्वीर

वर-वधु को उपहार भी
ठाकुर राममणि सिंह डंडौतिया शिक्षा व समाज कल्याण समिति की ओर से नवदंपतियों को उपहार भी प्रदान किए गए। आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को १० हजार रुपए मूल्य का घर, गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। विवाह सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित लोग भी वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें

धोखेबाज प्रेमी को GF ने भेजा जेल, फिर युवती ने ढूंढ लिया दूल्हा

ये जोड़े हुए एक-दूजे के
साइस्ता, कैलारस ईसू, सबलगढ़
हिना, सबलगढ़ गब्बर, जिरैना
नसरीन, सबलगढ़ आबिद, श्योपुर
आसमीन, सबलगढ़ जाकिर, भिण्ड
संजू, अंबाह सूरज, पोरसा
अंजलि, बानमोर तीरथ, बागचीनी
प्रीति, बानमोर गिर्राज, फूफ
मालती, जाफराबाद अजय, मुरैना
रेखा, सुमावली रोशन, शमशाबाद
पूजा, चित्रकूट राहुल, मुरैना

ट्रेंडिंग वीडियो