scriptडिलीवरी के लिए आई महिला को हॉस्पिटल में दिखा भूत! उसने बताई वो कहानी सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे | haunted hospital of india woman saw ghost in ward | Patrika News

डिलीवरी के लिए आई महिला को हॉस्पिटल में दिखा भूत! उसने बताई वो कहानी सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

locationग्वालियरPublished: Sep 08, 2017 02:47:00 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

गुरुवार की देर शाम पाली राजगढ़ से देर शाम प्रसव के लिए आई प्रसूता राजो शाक्य ने दावा किया है कि लेबर रूम में उसे भूत दिखाई दिया है

haunted hospital in india, haunted place, woman saw ghost, ghost in hosopital, ghost in room, woman asserted of spirit, scare, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news
ग्वालियर/शिवपुरी। इसे अंधविश्वास कहें या फिर कुछ और परंतु यह बात सौ फीसदी सही है, गुरुवार की देर शाम पाली राजगढ़ से देर शाम प्रसव के लिए आई प्रसूता राजो शाक्य ने दावा किया है कि लेबर रूम में उसे भूत दिखाई दिया है। वह भूत दिखने के बाद इतनी डर गई कि उसे बहुत तेज सर्दी लगने लगी और वह अद्र्धबेहोशी की हालत में पहुंच गई।
MUST READ : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक मिला इस हाल में कि देखने वाले रह गए सन्न, परिजनों के ये है आरोप

राजो की स्थिति को देख उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया, बताया जाता है कि जब वह 108 एम्बूलेंस में बैठी तो वह फिर से कहने लगी कि उसे भूत दिखाई दे रही है। लंबे समय तक प्रसूता न तो ग्वालियर जाने तैयार हुई और न ही *****्पताल के अंदर जाने। इस कारण वह *****्पताल परिसर में बाहर ही जमीन पर लेटी रही। परिवार वाले उसे किसी अन्य *****्पताल में ले जाने की तैयारी में जुटे थे। साथ ही परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि राजो भूत दिखने की बात कह रही है और इसी के चलते वह *****्पताल के मेटरनिटी वार्ड में जाने को तैयार नहीं है।
महिला ने परिजनों को बताई पूरी कहानी
लेबर रूम में भूत दिखने की कहानी महिला ने अपने परिजनों को बताई। उसने बताया कि लेवर रूम में उसे एक साया दिखाई दिया। जिसके बाद उसने उस रूम में जाने से मना कर दिया। डॉक्टर कई बार उसे अंदर ले जाने की कहते तो वो वापस हॉस्पिटल के बाहर आ जाती।
जिला हॉस्पिटल में हुई प्रसूता की मौत
जिला हॉस्पिटल में बुधवार की शाम एक प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा करने का प्रयास भी किया, लेकिन डॉक्टरों की समझाइश के बाद वे शव लेकर चले गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि उस परिवार में दो बेटियों के बाद बेटे को जन्म हुआ, लेकिन माँ ने दम तोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो