scriptबड़ी खबर : 28 को फिर ग्वालियर बंद आज ही कर लें खरीदारी | gwalior closed on 28 september | Patrika News

बड़ी खबर : 28 को फिर ग्वालियर बंद आज ही कर लें खरीदारी

locationग्वालियरPublished: Sep 24, 2018 07:39:53 pm

Submitted by:

monu sahu

बड़ी खबर : 28 को फिर ग्वालियर बंद आज ही कर लें खरीदारी

event

बड़ी खबर : 28 को फिर ग्वालियर बंद आज ही कर लें खरीदारी

ग्वालियर। कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा वॉलमार्ट एवं फ्लिपकार्ट के विरोध एवं रिटेल में 100 फीसदी एफडीआइ के खिलाफ 28 सितंबर को ग्वालियर पूर्णत: बंद रहेगा। यह निर्णय रविवार को निजी होटल में विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं ट्रेड ऐसोसिएशन की बैठक में लिया गया।
यह भी पढ़ें

Breaking : कांग्रेस के दिग्गज नेता को दिखाए काले झंडे,भाजपा को चुनाव में मिलेगा फायदा



बैठक की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्णदास गर्ग ने की। इस मौके पर गर्ग ने कहा कि यह समय है जब व्यापारियों को एकजुट होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

दिग्गज नेता सिंधिया ने सीएम शिवराज को लेकर कही सबसे बड़ी बात,भाजपा को चुनाव में होगी मुश्किल

कैट ने आपकी समस्याओं को जागृत किया है। इसलिए सभी को 28 सितंबर को ग्वालियर बंद रखना चाहिए। बैठक का संचालन करते हुए कैट के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र जैन ने वॉलमार्ट एवं फ्लिपकार्ट से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें

एससी-एसटी एक्ट का विरोध : एमपी के इस जिले में धारा 144 आज से लागू

देश भर में इसको लेकर जो माहौल है उसे एक पीपीटी के जरिए दिखाया। अध्यक्ष रवि गुप्ता एवं सचिव जेसी गोयल ने व्यापारियों को एकजुट होकर दोपहर 4 बजे तक बाजार बंद करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें

दो सगे भाई सहित एक साथ उठी चार अर्थी,हर आंख से निकल रहे थे आंसू,वीडियो में देखें कैसे आई मौत

साथ ही विभिन्न व्यापारियों एवं ऐसोसिएशन को उनके क्षेत्र में शांतिपूर्ण बंद कराए जाने की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें

घूमने आए प्रेमी जोड़े ने उठाया आत्मघाती कदम,प्रेमी ने तालाब में लगा दी छलांग,GF हुई



ये रहे मौजूद
इस बैठक में दीपक पमनानी, गोविंद राय सिंह, विपिन अग्रवाल, सर्वजीत ज्ञानी, अशोक शर्मा, गजेन्द्र अष्ठाना, लेखराज रावल, विजय जाजू, राकेश लहारिया, प्रदीप भवानी, संजय कपूर, सुरेश ङ्क्षबदल, पंकज गोसाई, आशुतोष मिश्रा, अमित सेठी, बबीता डाबर, जगदीश मित्तल, नीरज चौरसिया, तालिब खान आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो