scriptअवैध निर्माण पर चला निगम का बुल्डोजर | Patrika News
ग्वालियर

अवैध निर्माण पर चला निगम का बुल्डोजर

5 Photos
5 years ago
1/5

ग्वालियर जबसे स्मार्ट सिटी की लाईन मे शुमार हुआ है कही न कही शहर को सुन्दर बनाने मे निगम व प्रशासन जोर शोर से भिडा हुआ है एक ओर शहर मे नये पैदल पार पथ बनाने का कार्य चल रहा है तो एक ओर अवैध निर्माण पर निगम का बुल्डोजर चल रहा है आज वही नजारा नारायण विहार काॅलोनी मे देखने को मिला एक ओर नोटरी करके खाली प्लोटो पर दंबंगो ने लोगो को सपने दिखाकर बैच दिये और मकान बन भी चुके लोग रहने लगे कि अचानक भीशन गर्मी मे बिना नोटिस दिये प्रशासन के साथ पुलिस बल लेकर निगम अमला पहुच गया और बेतरतीब तरह से मकानो को तोडने की कार्यवाही का अंजाम दे डाला छोटे छोटे बच्चे अन्दर घरो के सो रहे थे महिलाये घरेलू कार्य मे व्यस्त थी तभी अमले ने अपनी आमद देकर सबको चकित कर दिया देखते देखते महिलाओ बच्चो की चीख पुकार शुरू हो गई और उनको सामने अनके द्वारा बनाये अशियाने धाराशाही हो गये ।

2/5

ग्वालियर जबसे स्मार्ट सिटी की लाईन मे शुमार हुआ है कही न कही शहर को सुन्दर बनाने मे निगम व प्रशासन जोर शोर से भिडा हुआ है एक ओर शहर मे नये पैदल पार पथ बनाने का कार्य चल रहा है तो एक ओर अवैध निर्माण पर निगम का बुल्डोजर चल रहा है आज वही नजारा नारायण विहार काॅलोनी मे देखने को मिला एक ओर नोटरी करके खाली प्लोटो पर दंबंगो ने लोगो को सपने दिखाकर बैच दिये और मकान बन भी चुके लोग रहने लगे कि अचानक भीशन गर्मी मे बिना नोटिस दिये प्रशासन के साथ पुलिस बल लेकर निगम अमला पहुच गया और बेतरतीब तरह से मकानो को तोडने की कार्यवाही का अंजाम दे डाला छोटे छोटे बच्चे अन्दर घरो के सो रहे थे महिलाये घरेलू कार्य मे व्यस्त थी तभी अमले ने अपनी आमद देकर सबको चकित कर दिया देखते देखते महिलाओ बच्चो की चीख पुकार शुरू हो गई और उनको सामने अनके द्वारा बनाये अशियाने धाराशाही हो गये ।

3/5

ग्वालियर जबसे स्मार्ट सिटी की लाईन मे शुमार हुआ है कही न कही शहर को सुन्दर बनाने मे निगम व प्रशासन जोर शोर से भिडा हुआ है एक ओर शहर मे नये पैदल पार पथ बनाने का कार्य चल रहा है तो एक ओर अवैध निर्माण पर निगम का बुल्डोजर चल रहा है आज वही नजारा नारायण विहार काॅलोनी मे देखने को मिला एक ओर नोटरी करके खाली प्लोटो पर दंबंगो ने लोगो को सपने दिखाकर बैच दिये और मकान बन भी चुके लोग रहने लगे कि अचानक भीशन गर्मी मे बिना नोटिस दिये प्रशासन के साथ पुलिस बल लेकर निगम अमला पहुच गया और बेतरतीब तरह से मकानो को तोडने की कार्यवाही का अंजाम दे डाला छोटे छोटे बच्चे अन्दर घरो के सो रहे थे महिलाये घरेलू कार्य मे व्यस्त थी तभी अमले ने अपनी आमद देकर सबको चकित कर दिया देखते देखते महिलाओ बच्चो की चीख पुकार शुरू हो गई और उनको सामने अनके द्वारा बनाये अशियाने धाराशाही हो गये ।

4/5

ग्वालियर जबसे स्मार्ट सिटी की लाईन मे शुमार हुआ है कही न कही शहर को सुन्दर बनाने मे निगम व प्रशासन जोर शोर से भिडा हुआ है एक ओर शहर मे नये पैदल पार पथ बनाने का कार्य चल रहा है तो एक ओर अवैध निर्माण पर निगम का बुल्डोजर चल रहा है आज वही नजारा नारायण विहार काॅलोनी मे देखने को मिला एक ओर नोटरी करके खाली प्लोटो पर दंबंगो ने लोगो को सपने दिखाकर बैच दिये और मकान बन भी चुके लोग रहने लगे कि अचानक भीशन गर्मी मे बिना नोटिस दिये प्रशासन के साथ पुलिस बल लेकर निगम अमला पहुच गया और बेतरतीब तरह से मकानो को तोडने की कार्यवाही का अंजाम दे डाला छोटे छोटे बच्चे अन्दर घरो के सो रहे थे महिलाये घरेलू कार्य मे व्यस्त थी तभी अमले ने अपनी आमद देकर सबको चकित कर दिया देखते देखते महिलाओ बच्चो की चीख पुकार शुरू हो गई और उनको सामने अनके द्वारा बनाये अशियाने धाराशाही हो गये ।

5/5

ग्वालियर जबसे स्मार्ट सिटी की लाईन मे शुमार हुआ है कही न कही शहर को सुन्दर बनाने मे निगम व प्रशासन जोर शोर से भिडा हुआ है एक ओर शहर मे नये पैदल पार पथ बनाने का कार्य चल रहा है तो एक ओर अवैध निर्माण पर निगम का बुल्डोजर चल रहा है आज वही नजारा नारायण विहार काॅलोनी मे देखने को मिला एक ओर नोटरी करके खाली प्लोटो पर दंबंगो ने लोगो को सपने दिखाकर बैच दिये और मकान बन भी चुके लोग रहने लगे कि अचानक भीशन गर्मी मे बिना नोटिस दिये प्रशासन के साथ पुलिस बल लेकर निगम अमला पहुच गया और बेतरतीब तरह से मकानो को तोडने की कार्यवाही का अंजाम दे डाला छोटे छोटे बच्चे अन्दर घरो के सो रहे थे महिलाये घरेलू कार्य मे व्यस्त थी तभी अमले ने अपनी आमद देकर सबको चकित कर दिया देखते देखते महिलाओ बच्चो की चीख पुकार शुरू हो गई और उनको सामने अनके द्वारा बनाये अशियाने धाराशाही हो गये ।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.