script

20 मिनट शहर में हुई झमाझम बारिश,बने बाढ़ जैसे हालत

locationग्वालियरPublished: Sep 23, 2018 03:20:23 pm

Submitted by:

monu sahu

20 मिनट शहर में हुई झमाझम बारिश,बने बाढ़ जैसे हालत

rain

20 मिनट शहर में हुई झमाझम बारिश,बने बाढ़ जैसे हालत

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग के भिण्ड और श्योपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से गली मोहल्ले में सडक़ों पर पानी भर गया। भिण्ड में शनिवार को दिन की शुरूआत हल्की फुहार से हुई दिनभर आसमान पर बादलों की चादर तनी रही। दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक बादल घुमड़ आए और करीब 20 मिनट तक झमाझम बरसात होती रही। शाम के समय आसमान में बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसात नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

Breaking : कांग्रेस के दिग्गज नेता को दिखाए काले झंडे,भाजपा को चुनाव में मिलेगा फायदा



पानी बरसाने से गलियों में पानी भर गया। दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने और बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया है। शहर के गौरी सरोवर पर शाम के समय आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को हुई बरसात फसल के लिए जीवन दायिनी मानी जा रही है लेकिन बादल छाए होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

घूमने आए प्रेमी जोड़े ने उठाया आत्मघाती कदम,प्रेमी ने तालाब में लगा दी छलांग,GF हुई

क्योंकि यदि ज्यादा बरसात होती है तो बाजरा तथा तिली की फसल को नुकसान हो सकता है। शनिवार को हुई बारिश से विगत दिनों से बढ़ रहे तापमान से राहत मिली। वहीं श्योपुर जिले में शानिवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही।
यह भी पढ़ें

Breaking : एमपी के इन चार मार्गों पर दौड़ेगी 16 नॉन एसी बसें,लोगों में खुशी


जिले में 894.4 मिमी हुई औसत बारिश
भिण्ड. जिले में अभी तक 894.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 467.8 मिमी औसत बारिश हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख के अनुसार औसत बारिश जिले के भिण्ड में 780.7 मिमी, अटेर में 791.8, मेहगांव में 1090.8, गोहद में 971.8, लहार में 8 57 एवं रौन व मिहोना में 875.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
जिसका औसत 894.4 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 है। जिले में शनिवार की बारिश भिण्ड में 24, अटेर में 6, मेहगांव में 12.6, गोहद में 16, लहार में 13.3 एवं रौन मिहोना में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिसका औसत 12.8 मिमी है।

ट्रेंडिंग वीडियो