scriptअसम की पांच संसदीय सीटों पर हुआ 73.32 प्रतिशत | olling done on 5 Lok Sabha seats of assam | Patrika News

असम की पांच संसदीय सीटों पर हुआ 73.32 प्रतिशत

locationगुवाहाटीPublished: Apr 18, 2019 09:28:51 pm

Submitted by:

Prateek

23 मई को मतदान आने पर साफ हो जाएगा कि किसको विजय हासिल हुई…
 

voting file photo

voting file photo

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): असम की पांच संसदीय सीटों पर हुए मतदान का औसत प्रतिशत शाम पांच बजे तक 73.32 प्रतिशत रहा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि करीमगंज में 71.41 प्रतिशत, सिलचर में 71.79, स्वशासी जिला सीट पर 69.91 प्रतिशत, मंगलदै सीट पर 75.07 प्रतिशत, नगांव 75.71 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव विभाग का कहना था कि इन पांच संसदीय सीटों में 1033 मतदान केंद्र दूर-दराज के इलाकों में है। वहां से चुनाव अधिकारियों का दल कल शाम तक ही लौट पाएगा। इसलिए मतदान का असली प्रतिशत इसके बाद ही स्पष्ट होगा।


इस चुनाव में ईवीएम गड़बड़ियों की काफी खबरें आईं हैं। इस पर चुनाव विभाग का कहना था कि मतदान पूर्ण होने के बाद ही इनके बारे में कहा जा सकेगा। आज के मतदान के बाद 50 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इन प्रमुख उम्मीदवारों में सिलचर से कांग्रेस की सुष्मिता देब, करीमगंज से एआईयूडीएफ के निवर्तमान सांसद राधेश्याम विश्वास, मंगलदै से कांग्रेस के भुवनेश्वर कलिता, भाजपा के दिलीप सैकिया, नगांव से कांग्रेस के प्रद्युत बरदलै, भाजपा के विधायक रूपक शर्मा, स्वशासी जिला सीट के निवर्तमान सांसद बीरेन सिंह इंग्ती और भाजपा के उम्मीदवार हरेन सिंह बे शामिल हैं। चुनाव विभाग ने बताया कि आज तक शराब 1,63,115.26 लीटर जब्त किया गया। इसकी कीमत 1,45,30,383 है। वहीं नकदी 12 करोड़ 66 लाख 32 हजार 41 रुपये जब्त किये गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो