scriptपेरेंट्स ने गेम खेलने से मना किया तो घर से भागा किशोर, पुलिस ने इस हालत में पकड़ा | Garena Free Fire Game: Teenager Run Away From Home To Play Free Fire | Patrika News
गुवाहाटी

पेरेंट्स ने गेम खेलने से मना किया तो घर से भागा किशोर, पुलिस ने इस हालत में पकड़ा

किशोर को ऑनलाइन गेम (Online Gaming) खेलने की लत थी, परिजन (Online Gaming Addiction) इससे परेशान थे, किशोर ने गेम खेलने (Garena Free Fire Game) को अपनाई तरकीब…

गुवाहाटीOct 13, 2019 / 05:51 pm

Prateek

Online Gaming,Online Gaming Addiction,Garena Free Fire Game,Free Fire Game

पेरेंट्स ने गेम खेलने से मना किया तो घर से भागा किशोर, पुलिस ने इस हालत में पकड़ा

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): ऑनलाइन गेम (Online Gaming) खेलने की लत के चलते एक किशोर ने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। ऑनलाइन गेम टूर्नामेंट (Online Game Tournament) खेलने का ऑफर मिलने पर किशोर ने घर से भागने का प्लान बना डाला। लेकिन पुलिस ने अपनी सर्तकता के चलते उसे ऐसी हालत में पकड़ा की…

 

बनाया घर से भागने का प्लान…

Online Gaming,Online Gaming Addiction,Garena Free Fire Game,Free Fire Game

हम बात कर रहे है असम के विश्वनाथ चारिआली के एक छात्र की। राज सैकिया नाम का यह छात्र विश्वनाथ चारिआली के एक स्कूल में पढ़ता है। मां के मोबाईल में वह ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेला करता था। परिजन उसकी इस आदत से परेशान थे, और चाहते थे कि वह यह सब छोड़ दे। राज को यह सभी नागवार गुजरा और उसने घर छोड़ने का प्लान बना डाला। शनिवार को वह ट्यूशन की बात कहकर घर से निकला और गुवाहाटी एयरपोर्ट जा पहुंचा।

यूं पकड़ा गया…

 

Online Gaming,Online Gaming Addiction,Garena Free Fire Game,Free Fire Game

इधर राज का नोट घर पर माता पिता को मिला तो उन्होंने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी के आधार पर विश्वनाथ पुलिस ने जांच शुरु की। शनिवार को लगभग दोपहर 12.30 बजे जब वह गुवाहाटी के बोरझार हवाईअड्डे पर वह मुंबई जाने के लिए टिकट खरीद रहा था तब एसीपी प्रांजल बोरा के नेतृत्व में आजरा पुलिस और हवाईअड्डे की सुरक्षा में लगे जवानों ने राज को पकड़ लिया।

 

गेम टूर्नामेंट के लिए पैसे भी चुराए…

पुलिस ने बताया कि मां का मोबाइल फोन लेकर राज कुछ समय तक ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलता था। इसके बीच ही उसे एक दिन मुंबई में एक टूर्नामेंट खेलने का प्रस्ताव मिला। पर मुंबई जाने के लिए अभिभावकों की अनुमति नहीं मिलेगी यह सोचकर उसने पिता के पॉकेट से पैसे चुराए और घर से भाग निकला।

Home / Guwahati / पेरेंट्स ने गेम खेलने से मना किया तो घर से भागा किशोर, पुलिस ने इस हालत में पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो