script

राम को वनवास, फिर केवट से हुआ संवाद

locationगुनाPublished: Oct 14, 2018 11:41:09 pm

कस्बे में चल रही रामलीला के 6वें दिन भगवान को बनवास की लीला का मंचन हुआ।

patrika news

Ruthian On 6th day of Ramlila running in the town, God performed Leela of Banavasa. After this he was sent by Sumant to the forest. God also left Sumant in bed and went to the forest ahead. There, they met the idol nisadaraj, God requested Nisadraj to cross the river Ganga with me and my brother’s wife Sita from your boat.

रुठियाई. कस्बे में चल रही रामलीला के 6वें दिन भगवान को बनवास की लीला का मंचन हुआ। इसके बाद उन्हें सुमन्त द्वारा वन में भेजा गया। भगवान भी सुमन्त को रात में सोते हुए छोड़ कर आगे वन में पहुंच गए। वहां उन्हें केवट निसादराज मिले भगवान ने निसादराज से निवेदन किया कि मुझे और मेरे भाई पत्नी सीता को आपकी नाव से गंगा नदी पार करा दें। निषादराज ने भगवान् राम के पैर धोकर नाव में सवार किया। भगवान को गंगा पार करवाया। बजरंग रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वरा किया जा रहा है।
रामलीला में मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम शर्मा जी ने गणेश पूजन किया और उन्होंने भगवान के चरणों में दान स्वरूप ग्यारह हजार रुपए भेंट किए। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर शाल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहनलाल गर्ग, सुरेश मेहर, अशोक सेन, छोटे लाल शर्मा, मुदगल महाराज, सुशील चंदेल, श्यामबाबू धाकड़, बसंती लाल सेन, निर्पत सिंह, मुकेश चाचा, नीरज सेन, अमित जैन, प्रदीप, बन्टी शर्मा, संजू नामदेव, नरेंद्र जैन, राजू श्रीवास्तव, देव श्रीवास्तव, सचिन मेहर, ज्ञात शर्मा, नीरज रघुवंशी मौजूद रहे।
कस्बे में हुआ रामलीला का मंचन
म्याना. कस्बे में श्री गणेश कला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। इस में प्राणदास लहरकोता, तोफान सिंह, काशीराम कुशवाह पूर्व जनपद सदस्य, धीरज सिंह, रमेश कुशवाह, अंकित कुशवाह, भगत सिंह आदि द्वारा अभिनय किया जा रहा है। साथ ही व्यवस्थाओं में भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कहीं गरबा तो कहीं अभिनय के रंग
धरनावदा. गांव में युवाओं द्वारा धरनावदा की बस स्टैंड पंचायती मंदिर, जैन मंदिर, रैदास मोहल्ला एवं कुशवाह मोहल्ला और प्रजापति मोहल्ल में मां अंबे की सुंदर झांकियां लगाई गई हैं। झांकियों में ग्रामवासी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। इस संबंध में गांव के पंचायती मंदिर झांकी समिति के अध्यक्ष गोलू बैरागी ने बताया कि ग्राम में हर साल झांकियों का आयोजन होता है। इस अवसर पर सभी समाज मिलकर इस त्योहार का आयोजन करते हैं। झांकियों में छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा गरबा खेला जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो