script

जनता का मत ईवीएम में कैद, किसके सिर होगा ताज 23 को खुलेगा राज

locationगुनाPublished: May 14, 2019 02:47:18 pm

Submitted by:

Amit Mishra

सबसे ज्यादा बमोरी में मतदान, गुना में कम, देवगढ़ बूथ पर रिकार्ड 95 प्रतिशत मतदान…

news

elation 2019 : जनता का मत ईवीएम में कैद, किसके सिर होगा ताज 23 को खुलेगा राज

गुना @मोहर सिंह की रिपोर्ट…

12 मई को रिकार्ड मतदान के बाद जनता का मत ईवीएम में कैद हो गया है। लेकिन किस उम्मीदवार के सिर जीत का ताज सजेगा, इसका फैसला 23 मई को होगा। तब तक के लिए पीजी कालेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सील बंद कमरों सुरक्षित कर दिया है। बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

मतदान के बाद रात करीब दो बजे तक ईवीएम मशीनों को जमा करने का सिलसिला चला। उधर, दूसरे दिन सोमवार को कालेज में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने रिटर्निंग अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के साथ कालेज में समीक्षा बैठक की। सरकारी कर्मचारी चुनाव की थकान मिटाने दफ्तरों से नदारद रहे।

उल्लेखनीय है कि रविवार को गुना की चारों विधानसभा सीटों पर रिकार्ड मतदान हुआ है। बीते चुनाव में 60.77 प्रतिशत मतदान का तोड़ते हुए इस बार 71.08 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड बनाया। सबसे ज्यादा मतदान बमोरी क्षेत्र में हुआ है।

चल निकला जीत के कयाशों का दौर
चुनाव पूर्ण होते ही जीत के कयाशों को दौर चल निकला है। चाय की दुकान से लेकर पान की गुमठियों पर, पार्कों से लेकर दफ्तरों में जीत के कयाश लगाए जा रहे हैं।

गुना सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा से केपी यादव के हार-जीत को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। किस प्रत्याशी को किस विधानसभा क्षेत्र में जीत मिलेगी, कौन कितने अंतर से जीतेगा, इसकी शर्त भी समर्थकों के बीच लग रही हैं।

 

देर रात तक आए मतदान दल
जिले के 1077 पोलिंग बूथों से मतदान दल देर रात तक गुना पहुंचे। कई बसें कस्तूरी गार्डन के बाहर जाम में फंसी रहीं। मतदान दलों को छोडऩे के बाद सभी वाहन सड़कों पर आ गए। इससे यातायात व्यवस्था बहाल हो गई।


ये है फैक्ट फाइल
839093 कुल मतदाता गुना जिले में।
596442 मतदाताओं ने डाले वोट।
149691 बमोरी में क्षेत्र में डाले गए वोट।
149316 गुना में डाले गए वोट।
148463 चांचौड़ा में लोगों ने किया मत का प्रयोग।
148972 राघौगढ़ में मत डाले गए।

कहां सबसे कम, सबसे ज्यादा वोटिंग


बमोरी विस क्षेत्र
बूथ नंबर नाम प्रतिशत
36 देवगढ़ 95
40 कुसुमखो 90.63
101 मडीखेड़ा 90.91
297 धमनार 58.88
173 पदमनखेड़ी 57.88
133 विश्वनगर 54.50
173 म्याना 41.76

गुना विधानसभा क्षेत्र
14 जिला शिक्षा केंद्र 53.05
63 अनुराधा गली 49.45
91 महावीरपुरा 50.32
150 कैंट बालक स्कूल 38.43
151 कैंट बालक स्कूल 51.91
169 चक चौरौल 49.81
223 चुराई 51.45
185 देवरी डांग 84.82
198 नवीन कालोनी 85.68
219 गीदखो 89.20
261 लोहपाल 85.46
चांचौड़ा विस क्षेत्र
25 बडोद 49.04
141 पटौदी 43.93
89 खूजाखेड़ी 88.59
251 भगवतीपुर 89.25

राघौगढ़ विस क्षेत्र
39 एनएफएल 46.88
36 एनएफएल 50.48
37 एनएफएल 50.58
38 एनएफएल 51.04
163 गादेर 89.63
183 भोडऩी 89.18
167 बेरखेड़ी 89.1
85 अहीरखेड़ी 87.28

ट्रेंडिंग वीडियो