scriptपरिचय देने आईं 12 युवतियां और 30 युवक | Introducing 12 young men and 30 youths | Patrika News

परिचय देने आईं 12 युवतियां और 30 युवक

locationगुनाPublished: Feb 20, 2019 08:03:02 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

सनातन ब्राह्मण सभा ने आयोजित किया परिचय सम्मेलन

patrika

सनातन ब्राह्मण सभा ने आयोजित किया परिचय सम्मेलन

गुना. संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अरविंद वाजपेयी, भागवत प्रवक्ता पंडित राकेश व्यास, अनिल शास्त्री और बीडी राजौरिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं मंत्रोच्चार कर किया गया। संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत संम्मान कराया गया तथा मंचासीन अतितियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह एवं गायत्री शक्ति पीठ की ओर से पुस्तकें भेंट की गई। कार्यक्रम के तीसरे चरण में अतिथियों का उद्बोधन हुआ। इसके बाद जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम शर्मा, संभागीय अध्यक्ष विवेक शर्मा का गुना कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। गुना जिले से ब्राह्मण समाज में भार्गव कॉलोनी निवासी सचिन भार्गव, सूर्य प्रकाश भार्गव, प्रकाश भार्गव का सम्मान किया गया। इसके बाद युवक-युवतियों का परिचय प्रारंभ हुआ, जिसमे मंच से 12 युवती तथा 30 युवकों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में कमलेश शर्मा, शांति लाल दुबे, सत्यनारायण व्यास, ललित दुबे, राजेश शर्मा महाकाल, हरीश शर्मा मोनू, लोकेश पाठक, चेतन शर्मा, सौरभ शर्मा ,धर्मेंद्र शर्मा, अरविंद पाराशर गोविंद नारायण जी शर्मा मनोज शर्मा, हरिशंकर शर्मा कुंभराज कैलाश नारायण शास्त्री तीतरखेड़ी एवं समाजजन मौजूद रहे। आभार ओपी तिवारी ने माना।
प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 7 अप्रैल को
ब्राह्मण सभा समाज द्वारा 7 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। इसके लिए जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कमलेश शर्मा, सत्यनारायण व्यास आदि से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार से सोनी कॉलोनी में ओपी तिवारी जिला प्रभारी के पास भी भोपाल में परिचय पत्रिका में नाम प्रकाशित कराने के लिए अपने नाम का पंजीयन करा सकते हैं। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।
धर्म अंतर की यात्रा है
गुना. सेवा और कथा प्रत्येक वैष्णव को ग्रहण करना चाहिए। धर्म अंतर की यात्रा है। भारत का शव विश्व मंगल की कामना करता है। धर्मोपदेश गोपालपुरा में जारी श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस गोस्वामी श्री गोवद्र्धनेश जी (दर्शन बाबा) अहमदाबाद ने भगवान की बाल लीलाओं, वेणुगीत, श्रीगोवद्र्धन लीला समझाते हुए कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो