scriptभाजपा नेताओं की अर्थी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांधा, हर आंख हुई नम | Guna accident BJP Leaders death last rites Jyotiraditya Scindia gave shoulder to bier | Patrika News
गुना

भाजपा नेताओं की अर्थी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांधा, हर आंख हुई नम

गुना में तेज रफ्तार कार ने भाजपा नेताओं को कुचला, दो की मौत, 1 गंभीर घायल….

गुनाApr 10, 2024 / 06:39 pm

Shailendra Sharma

jyotiraditya_scindia_news.jpg

केन्द्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में हुए वीभत्स हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और शोकाकुल परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वनाएं दीं। सिंधिया ने भाजपा नेताओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी अर्थी को भी कांधा दिया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

 


गुना में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले बीजेपी नेता आनंद रघुवंशी और सरपंच कमलेश यादव का बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और भाजपा नेताओं की अर्थी को कांधी भी दिया। सिंधिया ने भाजपा नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंन लिखा है- रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई,आप दोनों की कमी हमेशा खलेगी। ॐ शान्ति

यह भी पढ़ें

Guna Accident : बीजेपी के दो बड़े नेताओं की दर्दनाक मौत, कार ने रौंदा, सिंधिया के कार्यक्रम रद्द, देखें वीडियो

 

guna_accident.jpg

 


बता दें कि गुना में नानाखेड़ी रोड पर बीती रात करीब 12 बजे बीजेपी नेता आनंद रघुवंशी, सरपंच कमलेश यादव और मनोज धाकड़ सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी थी और कुछ दूरी पर डिवाइडर से जा टकराई थी। कार की टक्कर से तीनों भाजपा नेता गंभीर घायल हुए थे जिन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था लेकिन भोपाल पहुंचने से पहले ही आनंद रघुवंशी और सरपंच कमलेश यादव की मौत हो गई थी जबकि मनोज धाकड़ का अभी अस्पताल इलाज चल रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही सिंधिया ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे और देर रात को ही जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। बुधवार को भाजपा नेताओं के अंतिम संस्कार में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो