scriptअमरीका का सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला | US air strikes on Syrian military bases | Patrika News

अमरीका का सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2018 12:30:07 pm

Submitted by:

mangal yadav

अमरीकी सेना ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है।

 air strike

अमरीका का सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला

दमिश्कः अमरीका के नेतृत्व में रविवार को सीरिया के पूर्वी डेर अल-जौर प्रांत में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अमरीका के नेतृत्व में गठबंधन हमलों में डेर अल-जौर के हिरी में सेना के ठिकाने को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कई लोगों की मौत हुई है लेकिन संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। सीरिया में अमरीकी सेना के प्रवक्ता मेजर जोश जैक्स ने कहा कि हवाई हमले में सीरियाई सेना को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस हवाई हमले में गठबंधन सेना को कोई क्षति नहीं पहुंची।

ये भी पढ़ेंः सीरिया के इन अड्डों को तबाह करना है अमरीका का मकसद

पहले भी अमरीका ने किए हैं हमले
यह पहली बार नहीं है, अमरीका के नेतृत्व में सीरिया के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए गए। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, मई में अमरीका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में सरकार समर्थित 12 लड़ाकों की मौत हुई थी। बता दें कि सीरिया में अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन की गठबंधन सेना राष्ट्रपति बशर अल असद के लड़ाकों को अक्सर निशाना बनाती रही है। अमरीकी गठबंधन सेना सीरिया के विद्रोहियों का समर्थन करती रही है जबकि राष्ट्रपति बशर अल असद को रूस का समर्थन हासिल है। रूस की सेना भी सीरिया में मौजूद है।

ये भी पढ़ेंः इजराइल ने फिर किया हमास के सैन्य ठिकानों पर हमला, चार लोग घायल

अमरीका और रूस में बढ़ा था तनाव
सीरिया में रासायनिक हमले के विरोध में अप्रैल महीने में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरियाई सेना पर मिसाइल से हमला किया था। सीरिया में रासायनिक हथियारों के भंडारों को नष्ट करने के लिए कुल 105 मिसाइल दागी गई थी। इस हमले के बाद रूस और अमरीका के बीच तनाव पैदा हो गया था। रूस ने अमरीका के खिलाफ युद्ध तक की धमकी दे डाली थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो