script

सऊदी अरब ने ओसामा के बेटे हमजा के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, रद्द की नागरिकता

Published: Mar 02, 2019 12:48:44 pm

हमजा का पता बताने वालों को अमरीका देगा 7 करोड़
अलकायदा कर सकता है अमरीका पर हलला
अमरीकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट

osama-hamza

सऊदी अरब ने ओसामा के बेटे हमजा के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, रद्द की नागरिकता

नई दिल्ली। सऊदी अरब ने एक शाही आदेश जारी कर अलकायदा नेता ओसामा बिल लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी है। सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी शाही आदेश गजट में प्रकाशित होने के तीन महीने बाद दी है। बता दें कि गुरुवार को अमरीकी विदेश विभाग ने ओसामा के बेटे हमजा के ठिकाने और पहचान के बारे में जानकारी देने वाले को 7 करोड़ रुपए ईनाम देने की घोषणा की थी।
महबूबा मुफ्ती ने की इमरान की तारीपफ, इस फैसले पर जताई खुशी

देर से खुलासे की नहीं बताई वजह
सऊदी अरब के सरकारी गजट में प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि सऊदी अरब ने एक शाही आदेश के जरिए नवंबर में हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी। इस बात का खुलासा नवंबर में क्‍यों नहीं किया गया इसकी जानकारी आंतरिक मंत्रालय ने अभी तक नहीं दी है।
आतंकवाद को लेकर ट्रंप प्रशासन गंभीर
सुरक्षा एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर अमरीकी विदेश विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन इन दिनों अमरीका पर हमले की साजिश में लगा है। ऐसा कर हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। अमरीकी विदेश विभाग के अधिकारी एमटी इवानोफ ने कहा कि हमजा का पता बताने के लिए ईनाम की घोषणा अमरीका के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और गंभीरता को दर्शाता है।
सावधान! देशद्रोहियों के निशाने पर हैं सेना और पुलिस के वरिष्‍ठ नौकरशाह, राजौरी पुलिस का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो