scriptशारजाह के किंग से मिले राहुल गांधी, दोनों देशों के संबंधों पर हुई चर्चा | Rahul Gandhi meets Sharjah King | Patrika News

शारजाह के किंग से मिले राहुल गांधी, दोनों देशों के संबंधों पर हुई चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2019 11:38:13 am

संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर रविवार को राहुल गांधी ने वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की

Rahul Gandhi

शारजाह के किंग से मिले राहुल गांधी, दोनों देशों के संबंधों पर हुई चर्चा

दुबई। यूएई के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को शारजाह के शासक सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासिमी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी संबधों को मजबूत करने पर चर्चा की। दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात दौरे के दौरान रविवार को राहुल गांधी ने वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इसके अलावा राहुल गांधी ने वहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया ।

शारजाह के सुल्तान से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर दुबई में थे। राहुल गांधी ने वहां कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई में पीएम मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे गए राहुल गांधी ने शुक्रवार को दुबई में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया और मोदी सरकार पर कड़े शब्दों में लगातार हमले किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने दुबई की मशहूर लेबर कॉलोनी में एकत्रित भारतीय कामगारों को संबोधित भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को वहां एक प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने पाकिस्तान से लेकर आरएसएस तक कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ‘शारजाह के शासक सुलतान बिन मोहम्मद अल कासिमी से मिलकर खुशी हुई । हम लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई । हमारे देशों के बीच संबधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करना चाहूंगा।’

कई अन्य नेताओं से हुई राहुल गांधी की मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम के साथ भी मुलाकात हुई। इन नेताओं से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने दुबई के शासक को यह भरोसा दिलाया कि उनकी व्यक्तिगत सोच यह है कि वह दोनों देशों के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंध के लिए प्रतिबद्ध हैं । राहुल गांधी ने इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल तथा पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो