scriptUAE के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे कतर के विमान | Qatar aircrafts will not pass UAE airspace | Patrika News

UAE के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे कतर के विमान

Published: Aug 11, 2017 09:45:00 am

Submitted by:

ashutosh tiwari

यूएई ने कतर को एक और झटका दिया है।

gulf
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को कतर में पंजीकृत विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजात देने से मना कर दिया। अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक उड्डयन की जनरल अथॉरिटी ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि कतर में पंजीकृत विमानों को हवाई क्षेत्र से गुजरने देने से मना कर दिया गया है। एजेंसी ने अपने बयान में कहा, “कतर के विमानों को उस अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र के ऊपर से गुजरने की इजाजत दी गई है, जिसका प्रबंधन यूएई करता है।” ‘अरब चौकड़ी’ कहे जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, मिस्र और बहरीन ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने और वित्तीय मदद देने का आरोप लगाते हुए पांच जून को उससे राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। मौजूदा संकट के समाधान के लिए इन देशों ने 13 मांगों की एक सूची पेश की थी, जिसे 22 जून को एक कुवैती मध्यस्थ ने कतर को सौंपा था। सूची में तुर्की सैन्य अड्डे और उपग्रह चैनल अल जजीरा को बंद करने **** ईरान से रिश्तों में कमी करने और चारों देशों के वांछित व्यक्तियों के प्रत्यर्पण जैसी मांगें थीं। कतर ने इन मांगों को मानने से इनकार कर दिया। इसे चारों देशों ने नकारात्मक रुख माना और कतर का बहिष्कार को जारी रखने और नए प्रतिबंध लगाने पर विचार करने का फैसला किया।
भारत समेत 80 देशों के लिए कतर हुआ वीजा फ्री
अरब देशों के प्रतिबंध का सामना कर रहे कतर ने 80 देशों के नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति देने की घोषणा की है। इस सूची में भारत **** ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश हैं। पाकिस्तान को इसमें जगह नहीं दी गई है। पर्यटन प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष हसन अल इब्राहिम ने बुधवार को बताया कि वीजा मुक्त यात्रा आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे वहां जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो