इराक के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, एक ही बार में ढेर किए 5 आईएस आतंकवादी
Published On:
इराकी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक हश्द शादाबी के बलों ने किरकुक से 20 किलोमीटर दूर अल-मुलतका में एक संयुक्त अभियान चलाया था।
बगदाद। इराक में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बगदाद से 250 किसी उत्तर में स्थित वहां के किरकुक प्रांत में बुधवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।
संयुक्त अभियान में ढेर किए पांच आंतकवादी
एक चीनी समाचार एजेंसी ने किरकुक पुलिस अधिकारी अली अल-ओबैदी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, 'इराकी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक हश्द शादाबी के बलों ने किरकुक से 20 किलोमीटर दूर अल-मुलतका में एक संयुक्त अभियान चलाया था। इस अभियान में पांच आतंकवादियों को ढेर करके कामयाबी मिली।
गोला-बारूद और हथियार भी हुई जब्त
पुलिस ने बताया, 'मारे गए पांच आईएस आतंकवादियों में से तीन आत्मघाती हमलावर थे। इन तीनों ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी।' अल-ओबैदी का कहना है कि संयुक्त बल कार्रवाई के दौरान आतंकियों के गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के हथियारों को भी जब्त कर लिया।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.
Published On: