scriptगाजा पट्टी में प्रदर्शन कर रहे चार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, 150 लोग जख्मी | four Palestinian deaths in Gaza Strip | Patrika News

गाजा पट्टी में प्रदर्शन कर रहे चार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, 150 लोग जख्मी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2018 06:38:02 pm

Submitted by:

mangal yadav

गाजा पट्टी में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे चार फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। सेना की कार्रवाई में 150 लोग घायल भी हुए हैं।

protest

गाजाः एक बार फिर फिलिस्तीन नागरिक इजरायली सेना के शिकार हुए है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक गाजा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे चार फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। आरोप है कि इजराइल की सेना ने इन प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसाई। इस गोलीबारी में करीब 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इससे पहले मार्च महीने तक इजरायली सेना की कार्रवाई में 32 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। दरअसल गाजा सीमा पर फिलिस्तान के लोग इजराइल के खिलाफ काफी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन का यह चौथा दौर था।

प्रदर्शनकारियों ने किए थे हमले
गाजा सीमा पर प्रदर्शन कर हजारों लोगों ने इजराइली सेना पर जलते हुए टायरों से हमला कर दिया था। सीमा पर तैनात इजराइली सेना पर पत्थरों से भी हमला करने की खबर है। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में चार प्रदर्शनकारी मारे गए। इजराइल का आरोप है कि इस्लामिक आतंकवादी संगठन हमास प्रदर्शनकारियों को भड़का कर दंगे करवा रहा है। इजराइली सेना की कहना है कि हमास की किसी भी गतिविधियों की कड़ाई से जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः प्रदर्शन में मारे गए लोगों की संख्या पहुंची 10, एक हजार से ज्यादा घायल

15 मई तक खत्म हो सकता है प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इजराइल के खिलाफ शुरू हुए सामूहिक विरोध प्रदर्शन को 15 मई तक खत्म किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। मार्च में शुरु हुए इस प्रदर्शन के दौरान अब तक 36 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। दरअसल गाजा पट्टी पर इजराइल और फिलिस्तीन दोनों देश दावा करते रहे हैं। इस इलाके में फिलिस्तीन अरबी और मुस्लिमों की आबादी अधिक है। इस क्षेत्र पर हमास अपना अधिकार जताता रहा है। हमास को इजराइल आतंकी संगठन बताता है और उसके खिलाफ सैनिक कार्रवाई भी करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो