scriptयमन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, हुदयदाह हवाई अड्डे से विद्रोहियों को खदेड़ा | Capture of Yemen forces on Hudaydah airport | Patrika News

यमन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, हुदयदाह हवाई अड्डे से विद्रोहियों को खदेड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2018 09:35:53 pm

Submitted by:

mangal yadav

यमन में सुरक्षा बलों ने हौती विद्रोहियों के कब्जे से हुदयदाह हवाई अड्डे को मुक्त करा लिया है।

Yemen

यमन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, हुदयदाह हवाई अड्डे से विद्रोहियों को खदेड़ा

सनाः सऊदी अरब नीत गठबंधन के समर्थन वाले यमनी बलों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हुदयदाह शहर के हवाईअड्डे को हौती विद्रोहियों से मुक्त करा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “सेना की इकाई ने विद्रोहियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक यंत्रों को हटाना शुरू कर दिया है।” हौती के प्रवक्ता मोहम्मद अब्देल सलाम ने ट्वीट किया कि उनके लड़ाकों को वहां से हटाना एक सामरिक रणनीति है और इसके परिणामस्वरूप किराए के सैनिकों ने हवाईअड्डे में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि उनके लड़ाकों ने यमन के राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी के अंतरराष्ट्रीय समर्थन वाले 36 सैनिकों को अपने कब्जे में ले लिया है।

दो दिन में 300 से ज्यादा लोग मारे गए
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यमनी बलों और हौती के बीच संघर्ष में बीते दो दिनों के दौरान 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं 550 से ज्यादा घायल हुए हैं। क्षेत्र के निवासियों ने कहा है कि वे लोग शनिवार सुबह से ही शहर के दक्षिण में स्थित हवाई क्षेत्र से धमाकों और गोलीबारी की आवाज सुन रहे हैं और सरकारी सेना हवाईअड्डे को कब्जे में लेने के बाद शहर के दक्षिणी भाग पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ेंः यमनः चक्रवाती तूफान में फंसे सभी 38 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

इस वजह से हौती विद्रोही और सेना हैं आमने-सामने
दरअसल हौती विद्रोही यमन में उत्तरी इलाके के शिया मुसलमान हैं। विद्रोहियों का आरोप है कि सरकार में भ्रष्टाचार है। ये लोग अलग देश की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इनकी मांग नहीं मान रही है। इसी वजह से हौती विद्रोही सत्ता को बेदखल करने के लिए संघर्ष छेड़े हुए हैं। यमन की सत्ता पर बैठे शीर्ष लोगों की मदद सऊदी अरब कर रहा है। सत्ता की इस लड़ाई में आंदोलन शुरू होने से लेकर हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो