scriptसीरिया: गिरफ्त में आया IS का संदिग्ध सदस्य, चार सालों से था सक्रिय | British pharmacist of IS detained in Syria says report | Patrika News

सीरिया: गिरफ्त में आया IS का संदिग्ध सदस्य, चार सालों से था सक्रिय

Published: Sep 23, 2018 05:25:03 pm

Submitted by:

Shweta Singh

गिरफ्तार सख्स मूल रूप से ब्रिटेन का है और पेशे से फार्मसिस्ट है।

British pharmacist of IS detained in Syria says report

सीरिया: गिरफ्त में आया IS संदिग्ध सदस्य, वीडियो हो रहा वायरल

दमिश्क। सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने के संदेह में एक ब्रिटिश शख्स को गिरफ्तार किया गया। ब्रिटेन का यह शख्स फार्मसिस्ट है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि रविवार को बताया कि कुर्दिश बलों ने देइर अल-जौर प्रांत में एक महीने पहले अनवर मियां को गिरफ्तार किया था।

करीब चार सालों से सीरिया में था नियुक्त

उसके पकड़े जाने का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया, जिसमें मिया कहते नजर आ रहा है कि वह करीब चार सालों से सीरिया में रह रहा है। माना जा रहा है कि अमरीका के विशेष सुरक्षाबलों की अगुवाई में उसे उत्तरी सीरिया की जेल में रखा गया है। वीडियो में मिया की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और वह कह रहा है कि आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र में वह पिछले चार सालों से बतौर फार्मसिस्ट काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- इमरान खान के पीएम मोदी पर किए गए तंज से और बिगड़े भारत-पाकिस्तान के रिश्ते, फिलहाल बातचीत की संभावना नहीं

‘द बीटल्स’ नामक कुख्यात समूह के सदस्य

करीब तीन अन्य ब्रिटिश शख्स जिन पर आईएस सदस्य होने का आरोप हैं, वे कुर्दिश में अमरीकी हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से दो लंदन के रहने वाले हैं। शफी एल शेख और एलेक्सांडा कोटे नाम के इन लोगों पर ‘द बीटल्स’ नामक कुख्यात समूह के सदस्य होने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:- ईरान के राष्ट्रपति ने दी अमरीका को धमकी, कहा- सद्दाम हुसैन की तरह ट्रंप का भी होगा हाल

27 से अधिक पश्चिमी बंधकों को प्रताड़ित करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक इन दोनों को जनवरी में हिरासत में लिया गया था। अमरीकी अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने 27 से अधिक पश्चिमी बंधकों को प्रताड़ित किया है। यहां तक की उन्होंने उनके सर को धड़ से अलग कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो