script13-14 और 15 अप्रैल को मूसलाधार बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग की चेतावनी | Heavy rain on 13-14 and 15 April hail will fall Meteorological Department warns | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

13-14 और 15 अप्रैल को मूसलाधार बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Update: उत्तर भारत में 13-14 और 15 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में बिजली भी कड़क सकती है।

ग्रेटर नोएडाApr 11, 2024 / 06:32 pm

Aman Pandey

Heavy rain on 13-14 and 15 April hail will fall Meteorological Department warns
weather update उत्तर पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जिसकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में आंधी-झक्कड़ के साथ बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13-14 और 15 अप्रैल के बीच तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके अलावा मध्य भारत में भी 11 और 12 अप्रैल के बीच बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार, ओडिशा, अंडमान व निकोबार, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी 13-15 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान, तेज हवाएं देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, कई इलाकों में बिजली भी कड़क सकती है। वहीं, राजस्थान में 13 और 14 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके आलवा उत्तराखंड में 11 और 12 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके बाद 13-15 अप्रैल तक भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो