scriptNoida: 24 घंटे में कोरोना के इतने केस आए सामने, 7600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या | Gautam budh nagar coronavirus update | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Noida: 24 घंटे में कोरोना के इतने केस आए सामने, 7600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights
-जिले में अब तक 7605 पॉजिटिव
-6595 स्वस्थ हुए
-971 का इलाज जारी

ग्रेटर नोएडाAug 29, 2020 / 09:42 am

Rahul Chauhan

7 employees of private bank, 93 new corona infected including doctor in bhilwara

7 employees of private bank, 93 new corona infected including doctor in bhilwara

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के लिए शुक्रवार का दिन हौसले से भरा रहा। बीते 24 घंटे में 93 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 112 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 971 लोगों का इलाज अभी जारी है। जिले में बीते 25 दिनों से एक व्यक्ति की मौत हुई। मौजूदा समय में कोविड महामारी की चपेट में आकर अब तक 45 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 93 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7605 हो गई है। दूसरी ओर, 112 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर चले गए। इसके साथ ही कोविड-19 को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 6595 हो गया है।गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन आम जनता के सहयोग से महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने की ओर बढ़ रहा है। कोरोना को हराने वालों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। जिले में महामारी की चपेट में आकर जान गँवाने वालों की संख्या 45 हो गई है।
कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा वीक एंड पर लॉकडाउन जारी है। पुलिस 200 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो की चेकिंग कर रही है। धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सघन चेकिंग करते हुए 4830 वाहनों को चेक किया है जिनमें 1802 वाहनों का चालान व 11 वाहनों को सीज किया गया। और जुर्माना के रूप में 177,500 रुपए वसूले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो