scriptअर्घ्य के दौरान नदी में कुछ एेसा हुआ कि लग गर्इ भीड़, पुलिस व एनडीआरएफ दौड़ पड़ी | Youth drown while swimming in Rapti in CHHATH | Patrika News

अर्घ्य के दौरान नदी में कुछ एेसा हुआ कि लग गर्इ भीड़, पुलिस व एनडीआरएफ दौड़ पड़ी

locationगोरखपुरPublished: Nov 14, 2018 03:39:34 pm

CHHATH

drown

गंगा नदी में नाव डूबी

गोरखपुर में छठ पूजा के दौरान अघ्र्य देने पहुंची एक महिला संग पहुंचा उसका भाई राप्ती के गहरे पानी में तैरते-तैरते समा गया। वीडियो बनाने के दौरान हुए इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बेतियाहाता क्षेत्र की रहने वाली सिंधु देवी छठ व्रत थी। बुधवार की भोर में वह सूर्यदेव को अघ्र्य देने के लिए राप्तीनदी के घाट पर गई हुई थीं। सिंधु के साथ उनका भाई दुर्गा राजभर भी रहता था। दुर्गा वाहन चालक था। बुधवार को बहन के साथ दुर्गा घाट पर पहुंचा तो अचानक से उसे नदी में तैरने का मन किया। जिंस-टीशर्ट पहने ही दुर्गा नदी में उतर गया और तैरने लगा। बताया जा रहा है कि दुर्गा के तैरने का वीडियो उसका भांजा बना रहा था। तैरते-तैरते अचानक से वह गहरे पानी में चला गया। बेहतर वीडियो के लिए उसने गोता लगाया। लेकिन
अभी लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले दुर्गा डूबने लगा और कुछ ही पलों में गहरे पानी में विलीन हो गया। लोग चिल्लाने लगे। वहां तैनात एनडीआरएफ टीम सक्रिय हुई। इसके बाद उसकी खोज शुरू हुई। उधर, इस सूचना के बाद परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया।
दुर्गा के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा दस साल तो सबसे छोटा तीन साल का है।

ट्रेंडिंग वीडियो