scriptनिषाद पार्ट के विधायक ने जाति बदल कर जमीन हथियाई, जारी हुआ गैर जमानती वारंट | santkabir nagar news, nishad party MLA allegation | Patrika News
गोरखपुर

निषाद पार्ट के विधायक ने जाति बदल कर जमीन हथियाई, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

अनिल कुमार त्रिपाठी निषाद पार्टी के मेंहदावल विधानसभा से विधायक हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मिठाई लाल का धोखाधड़ी व छल कपट करने का एक मुकदमा गोरखपुर न्यायालय में विचाराधीन है। मामले में कोर्ट में बयान की कार्यवाही चल रही है।

गोरखपुरJan 06, 2024 / 10:46 am

anoop shukla

निषाद पार्ट के विधायक ने जाति बदल कर जमीन हथियाई, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

निषाद पार्ट के विधायक ने जाति बदल कर जमीन हथियाई, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। गोरखपुर जनपद के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दुष्कर्म एंड पाक्सो एक्ट गोविंद मोहन ने धोखाधड़ी, छल कपट तथा अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम के एक मामले में आरोपित विधायक के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।
मामला लगभग 25 वर्ष पुराना है, वारंट जारी होने से विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं

अनिल कुमार त्रिपाठी निषाद पार्टी के मेंहदावल विधानसभा से विधायक हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मिठाई लाल का धोखाधड़ी व छल कपट करने का एक मुकदमा गोरखपुर न्यायालय में विचाराधीन है। मामले में कोर्ट में बयान की कार्यवाही चल रही है।
इस बीच आरोपित विधायक के अनुपस्थित रहने तथा बार-बार सम्मन जारी होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर न होने को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। अब पुलिस की कार्रवाई व न्यायालय के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति की भूमि को दूसरी जाति का दिखाकर बैनामा कराया था। सक्षम अधिकारी से इसका आदेश भी नहीं लिया गया था। इसी मामले में पीड़ित मिठाई लाल ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो