scriptसपा संरक्षक के जन्मदिन पर सपाइयों ने उठाया यह मुद्दा | Samajwadi Party raises this issue on Mulayam Singh Birthday | Patrika News

सपा संरक्षक के जन्मदिन पर सपाइयों ने उठाया यह मुद्दा

locationगोरखपुरPublished: Nov 23, 2018 09:42:50 am

पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपा

SP BSP

सपा संरक्षक के जन्मदिन पर सपाइयों ने उठाया यह मुद्दा

समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पैदल मार्च कर पूर्वान्चल की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने की मांग की। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद सपाइयों ने केक काटकर अपने संरक्षक के लंबी उम्र की दुआ की।
गोरखपुर के मंडलायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज सपाइयों ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज पूर्वान्चल की जीवनरेखा है। यहां बिहार व नेपाल तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं। सपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के बाल रोग संस्थान बनाने के लिए धनराशि दी थी लेकिन आजतक वह बन नहीं सका। सपाइयों ने बताया कि गोरखपुर में अभी कुछ दिन पहले 10 डायलसिस यूनिट की शुरुआत की गई थी लेकिन उसमें से छह खराब है। गोरखपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल हैं। सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग इलाज कराने आते हैं। सपा सरकार हमेशा गरीबों के लिये काम करती रही है। अस्पतालों की दशा खराब होने से गरीब बेहाल है उसे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज को मजबूर होना पड़ रहा है।
सपाइयों ने मांग की कि मेडिकल कॉलेज के 500 बेड वाला संस्थान शुरू कराया जाए। अस्पतालों में डॉक्टर्स की तैनाती की जाए और डायलसिस यूनिट की शुरुआत की जाए।
मार्च मेडिकल कॉलेज गेट से मंडलायुक्त कार्यालय तक किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव, जियाउल इस्लाम, सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, राघवेंद्र तिवारी, डॉ.राजेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो