script

रात का फायदा उठा गहने व कीमती सामान चुराते थे, जब पकड़े गए तब…

locationगोरखपुरPublished: Dec 21, 2018 03:20:33 am

Thief gang

How the thief roamed the passenger's millions of goods

How the thief roamed the passenger’s millions of goods

ठंड का फायदा उठाकर रात में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बंद मकानों/दुकानों का ताला तोड़कर ये लोग सामान चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से काफी गहने और नकदी भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार चिलुआताल थाने की फोर्स पिछले कुछ दिनों से हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए चोरों को तलाश रही थी। इसके लिए चेकिंग वगैरह पुलिस कर रही थी कि उसे मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि मुडिला बाजार में नत्थू नामक व्यक्ति के कटरैन में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे। सूचना के आधार पर छापा मारकर पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों लोगों के पास से लोहे की राड, पेचकस, पिलास, चाबियों का गुच्छा और दो बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि ये लोग रात में बंद पड़े मकान या दुकान का ताला तोड़कर सामान चुराते थे। इनके पास से गहने भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
इन सामानों की हुई बरामदगी

1) दो जोड़ा सोने का कान का झुमका,
2) एक सोने की अंगूठी,
3) एक माँग टीका,
4) एक सोने की चेन,
5) एक जोड़ा चांदी पायल,
6) एक एम्प्लिफायर मशीन,
7) 4000 रुपये नकद
8) दो मोटर साइकिल,
9) 04 मोबाइल,
10) चोरी/ताला तोड़ने वाला हथियार, सब्बल, वर्मा, रुखानी, आरी ब्लेड, हथौड़ी।
इनको भेजा गया जेल

1. आलोक चौधरी उर्फ हीरो, झुंगिया बाजार थाना-गुलरिहा
2. रोहन चौहान, झुंगिया बाजार थाना-गुलरिहा।
3. सुनील गुप्ता, झुंगिया बाजार थाना-गुलरिहा।
4. मनोज सोनकर झुंगिया बाजार थाना-गुलरिहा।

ट्रेंडिंग वीडियो