script

विद्यार्थी कवियों की शायरी व कविताओं ने खूब वाहवाही लूटी

locationगोरखपुरPublished: Oct 24, 2018 09:52:18 am

 
दीक्षांत समारोह के काव्यांजलि में नवोदित रचनाकारों ने जमाया रंग

DDU convocation

डीडीयू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत सप्ताह समारोह में इस बार भी छात्र-छात्राओं को मंच पर कविताओं के प्रस्तुति का मौका मिला। विद्यार्थी कवियों-शायरों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 37 वें दीक्षांत समारोह सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को काव्यांजलि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो.विजय कृष्ण सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी गीता सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व अतिथियों द्वारा शमा रोशन करने के साथ हुआ।
आदित्य त्रिपाठी, भीमसेन सिंह उज्जवल, हर्षित मिश्रा नमन, आदित्य कुमार त्रिपाठी ने वीर रस से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत की तो पूरी महफिल तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठी। मीनाक्षी शुक्ला, कासिम रजा, मोहम्मद सलीम, शिवांगी गोयल, आकृति विज्ञ, अतुल मिश्रा, निष्ठा मिश्रा, जावेद खान अमन की श्रृंगार रस में रचनाओं ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आदित्य द्विवेदी वत्स और सर्वेश तिवारी ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए व्यंग कसा। कार्यक्रम का संचालन आकृति विज्ञ व कासिम रजा ने किया।
कुलपति ने सभी कवियों को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले 6 कवियों आदित्य त्रिपाठी, केतन यादव, अविनाश भारती, आकृति विज्ञ, शिवांगी गोयल एवं शगुफ्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन कवियों ने भी अपनी रचनाएं सुनाई

अतिथि तथा प्रसिद्ध शायर डॉ कलीम कैसर, महेश अश्क व प्रोफेसर मौला बख्श ने भी अपना कलाम प्रस्तुत करते हुए नवोदित रचनाकारों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मोहम्मद रफीक उर रहमान, सहसंयोजक प्रोफेसर अनिल राय, प्रोफेसर सुषमा पांडे, प्रोफेसर विमलेश मिश्रा रहे।
इनको मिला मंच

मीनाक्षी शुक्ला, कासिम रजा, मोहम्मद सलीम, केतन यादव, अविनाश भारती, समीन कुशवाहा, ऋषभ पांडे, हर्षित मिश्र नमन, शिवांगी गोयल, आकृति विज्ञ, आदित्य द्विवेदी वत्स, अतुल मिश्रा, निष्ठा मिश्रा, आदित्य कुमार त्रिपाठी, सर्वेश तिवारी, जावेद खान अमन, आदित्य त्रिपाठी, सैयद मोहम्मद जैद, विशाल चैहान, शगुफ्ता, वैभव कुमार, नित्या कुमार, संजना सिंह, भीमसेन, मीरा, भोलेनाथ अभिषेक कुमार दीक्षित, मृदुत्प्ल निलोर्मि गुप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो