scriptफिर बदल गई गोविवि की वेबसाइट, नए साल में नई वेबसाइट पर शुरू होगी शोध प्रवेश प्रक्रिया | DDU website changed again, RET process will start on new site | Patrika News

फिर बदल गई गोविवि की वेबसाइट, नए साल में नई वेबसाइट पर शुरू होगी शोध प्रवेश प्रक्रिया

locationगोरखपुरPublished: Dec 31, 2018 02:35:30 am

DDU website

ddu

डीडीयू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से प्रारम्भ होगी। नए साल में नए नियमों से होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन भी विवि की नई वेबसाइट www. ddugu .ac.in पर भरे जाएंगे।’
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजयकृष्ण सिंह नई वेबसाइट का लोकार्पण करेंगे। आगे से यही विवि की आधिकारिक वेबसाइट भी होगी। लोकार्पण के साथ ही वेबसाइट पर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा प्रक्रिया से सम्बंधित नियम, दिशानिर्देश तथा पात्रता परीक्षा के पाठ्यक्रम आदि जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी।
शोध पात्रता परीक्षा (RET) के समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 जनवरी से आरंभ होने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी तक चलेगी।
शोध पात्रता परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी । विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली इस पहली ऑनलाइन परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अगले माह जारी किया जाएगा। इससे पूर्व 7 वर्ष पहले शोध पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी।
’ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण शुल्क’
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 2018- 19 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण के लिए सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को रु 1000 मात्र तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति संवर्ग के आवेदकों को रुपए 500 मात्र का शुल्क देय होगा।
’ऑनलाइन टेस्ट’
शोध पात्रता परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन एवं कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा में कुल 70 प्रश्न होंगे जिनमें से 35 शोध पद्धति (रिसर्च मेथाडोलॉजी) तथा शेष 35 प्रश्न संबंधित विषय के होंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 50ः अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो