scriptबाढ़ का कहर: कांग्रेस नेता ने मासूम को गोद में लेकर पहुंचाया सुरक्षित स्थान, बच्ची का था पैर फैक्चर | Congress leader Ajay Kumar lallu brought innocent woman out of the flood to safer place in Gorakhpur | Patrika News

बाढ़ का कहर: कांग्रेस नेता ने मासूम को गोद में लेकर पहुंचाया सुरक्षित स्थान, बच्ची का था पैर फैक्चर

locationगोरखपुरPublished: Aug 18, 2017 10:46:00 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

शहर में आज से चलेंगी बाढ़ स्पेशल ट्रेनें, इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

Congress Leader Ajay Kumar Lallu

Congress Leader Ajay Kumar Lallu

गोरखपुर. सीएम के शहर के कई मुहल्लों में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त- व्यस्त है। बाढ़ के चलते कई दर्जन गांवों पर खतरा मड़रा रहा है। तमकुहीराज विधानसभा के बाढ़ग्रस्त ग्राम पिपराघाट के टोला जोगनी में बाढ़ से लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं। इसी में बाढ़ में फंसे एक बच्ची का पैर टूट गया है। ऐसा जान कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने बच्ची को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें
 गोरखपुर में बाढ़: मंत्री से लेकर अधिकारियों के बड़े-बड़े दावे हुए फेल, कराह रही जनता

बतादें कि गोरखपुर के कई इलाके में बाढ़ का कहर जारी है। कुछ लोग तो घर से बेघर तक हो गए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी हैं। बाढ़ में फंसे लोग बार-बार मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वहां प्रशासन के जिम्मेदारों की बोट या नाव नहीं पहुंच सकी थी, जबकि एनडीआरएफ की टीम महज तीन बोट के जरिए पूरे गांव के लोगों को बचाने की जद्दोजहद में जुटी हुई थी।

दर्जनों गांव पर मंडरा रहा खतरा
करमहा गांव के पास बंधा कटने से गांव के लोग दहशत में हैं। 72 घंटे से ग्रामीण बांध बचाने की जुगत में लगे हुए थे, लेकिन गांव वालों की मानें तो जिम्मेदारों की मदद न मिलने से बंधे को बचाने में वह नाकाम रहे। पानी लगातार फैल रहा है. इसकी वजह से गांव बुधवार की रात जहां आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। वहीं इससे अब दूसरे गांव में भी खतरा मंडरा रहा है।
बाढ़ स्पेशल ट्रेनें आज से
बाढ़ प्रभावित इलाकों में बस सेवा बंद होने के बाद रेलवे ने गोरखपुर से बढ़नी के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। ट्रेने शुक्रवार से हाल्ट सहित सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
गोरखपुर में इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद
बाढ़ की आशंका को देखते हुए डीएम राजीव रौतेला ने जिले भर के इंटर तक के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल दो दिन 18 और 19 अगस्त को बंद कर दिए गए हैं। बीएसए डीआईओएस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि स्कूल खुले तो प्रबंधतंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो