scriptबसपा के बड़े नेता पर भरी मीटिंग में मारपीट करने का आरोप, पीड़ित कार्यकर्ता बोला नेता कर रहे होटल में बैठकर चुनावी समीक्षा | BSP worker big allegation on Big leader during meeting | Patrika News

बसपा के बड़े नेता पर भरी मीटिंग में मारपीट करने का आरोप, पीड़ित कार्यकर्ता बोला नेता कर रहे होटल में बैठकर चुनावी समीक्षा

locationगोरखपुरPublished: Jul 09, 2019 09:33:07 pm

बसपा की मंगलवार को थी मंडलीय समीक्षा बैठक
बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर बनाई गई रणनीति
बसपा के एक कार्यकर्ता ने लगाया बड़ा आरोप

BSP worker allegation

बसपा के बड़े नेता पर भरी मीटिंग में मारपीट करने का आरोप, पीड़ित कार्यकर्ता बोला नेता कर रहे होटल में बैठकर चुनावी समीक्षा

बसपा के भीतरखाने में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। मंगलवार को मंडलीय बैठक में टिकट कटने के बाद जहां पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर श्रवण कुमार निराला ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया वहीं, पार्टी ने उनको निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया। उधर, बसपा के एक कार्यकर्ता ने जोनल कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बसपा कार्यकर्ता का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष समीक्षा करने के लिए कहने पर जोनल कोआर्डिनेटर के लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
खजनी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले रोशन राव का कहना है कि वह पार्टी का कार्यकर्ता है। काफी सालों से वह पार्टी का झंड़ा-बैनर लगाने का काम करता है। पार्टी के लिए वह हमेशा हाजिर रहा है लेकिन अब पार्टी के बड़े नेता जनता के बीच नहीं जाना चाहते। रोशन ने बताया कि मंगलवार को बसपा की मंडलीय बैठक थी। बैठक में हार जीत की समीक्षा हो रही थी। इस बैठक में वह भी था।
रोशन ने बताया कि पार्टी के लोग जब गलत दिशा में समीक्षा करने लगे और निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर ही हार का दोष मढ़ने लगे तो उसने निष्पक्ष समीक्षा की बात कह दी। यह बात जोनल कोआर्डिनेटर को नागवार लगी। उन्होंने अपने लोगों के साथ उसके साथ मारपीट की। उसको वहां से भगा दिया गया।
हालांकि, इस बाबत कोआर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार का फोन नहीं उठने की वजह से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो