scriptलोकसभा चुनाव के पहले धुआंधार बैठकें, पांच दिन में दस बैठक केवल गोरखपुर क्षेत्र में | BJP busy in meeting before Loksabha polls, Know schedule | Patrika News

लोकसभा चुनाव के पहले धुआंधार बैठकें, पांच दिन में दस बैठक केवल गोरखपुर क्षेत्र में

locationगोरखपुरPublished: Sep 20, 2018 01:05:50 am

प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विभिन्न पदाधिकारियों के जिम्मे बैठकों का दारोमदार

लोकसभा चुनाव में कोई कोर कसर न रह जाए इसलिए बीजेपी संगठन में बैठकों और समीक्षाओं का दौर जारी है। आने वाले 21 सितंबर से 25 सितंबर तक गोरखपुर क्षेत्र में संगठन की कई अहम बैठकें आहूत की गई हैं। इन बैठकों में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के साथ संगठनात्मक रणनीति पर भी चर्चा की जानी है। प्रदेश अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी इन बैठकों में शिरकत करेंगे।
बैठकों के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि 22 सितंबर दिन शनिवार को जनपद देवरिया और कुशीनगर की संयुक्त बैठक देवरिया जनपद में दोपहर 1 बजे से होगी। इस बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पांडेय होंगे। यहां दोनों जिलों के पदाधिकारी और संबंधित लोग रहेंगे।
21 सितंबर दिन शुक्रवार को दो जिलों में बैठकें होगी। दिन के 11 बजे आजमगढ़ में बैठक होना सुनिश्चित किया गया है तो इसी दिन दो बजे से जनपद मऊ में बैठक होगी। दोनों बैठकों में प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी विधायक पंकज सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
22 सितंबर को बलिया जनपद की बैठक होगी। इसमें भी गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को गोरखपुर जिले की बैठक प्रातः 11 बजे व गोरखपुर महानगर की बैठक दोपहर 3 बजे क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर होगी। इन दोनों बैठकों में क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ.धर्मेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
राहुल तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर दिन रविवार को आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ होगा।
24 सितंबर दिन सोमवार को दिन में 11 बजे जनपद सिद्धार्थनगर और दोपहर 3 बजे बस्ती जनपद में बैठक होगी। इस बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ.धर्मेंद्र सिंह व क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर मौजूद रहेंगे।
25 सितंबर दिन मंगलवार को महाराजगंज की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह व संतकबीरनगर जिले की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर की देखरेख में कराई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो