scriptपीएम मोदी के इस संबोधन के बाद खातों में पहुंचने लगेगा धन | After PM Rally this amount will start transfering to people account | Patrika News

पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद खातों में पहुंचने लगेगा धन

locationगोरखपुरPublished: Feb 23, 2019 01:48:34 am

PM Modi Kisan Rally

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

पीएम मोदी गोरखपुर से एक बार फिर चुनावी सभा का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करने के साथ वह मिशन 2019 के लिए किसानों को साधेंगे। 24 फरवरी को एक करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की पहली किश्त जारी होगी।
लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत देश के बारह करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को सलाना छह हजार रुपये देने का प्राविधान किया गया है। इस रकम को सीधे किसानों के बैंक खाते में तीन किश्तों में भेजा जाएगा। पहली किश्त के रूप में दिसंबर, जनवरी व फरवरी की पहली तिमाही किश्त 2000 रुपये 24 फरवरी से भेजा जाना है।
पीएम मोदी गोरखपुर से किश्त भेजने की शुरूआत करेंगे। वह रैली से ही योजना का शुभारंभ करने के साथ करीब एक करोड़ किसानों के खाते में धनराशि भेजेंगे।
पीएम का यह है कार्यक्रम

किसान रैली को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। 12 बजकर 10 मिनट पर सेना के हेलीकाप्टर से फर्टिलाइजर कैम्पस आएंगे। 12.15 बजे कार से चल कर 12.20 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। 12.20 से 12.30 बजे तक प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्य स्टेज पर 12.30 से 12.35 तक स्वागत होगा। 12.35 से 12.40 तक केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का संबोधन होगा। इसके बाद 12.40 से 12.47 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। 12.47 से 12.51 शार्ट फिल्म का प्रदर्शन और 12.55 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लांच करेंगे। 12.55 से 1 बजे तक वह पीएम किसान योजना के 7 लाभार्थियों को और पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के 3 लाभार्थियों को मंच से केसीसी प्रदान करेंगे। इसके बाद विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद वह करीब बीस मिनट किसानों को संबोधित करेंगे।
रैली में सरकार की उपलब्धियों पर शार्ट फिल्म

पीएम की किसान रैली में एक शार्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस पांच मिनट की इस फिल्म में एम्स और कृषि क्षेत्र में किसानों की उपलब्धियों को फिल्माया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो