scriptPHOTOS : हिरोइनों की दिलकश अदाओं पर खूब झूमा गोंडा, आप भी घर बैठे उठाइये खास पलों का लुत्फ | Patrika News
गोंडा

PHOTOS : हिरोइनों की दिलकश अदाओं पर खूब झूमा गोंडा, आप भी घर बैठे उठाइये खास पलों का लुत्फ

12 Photos
6 years ago
1/12

बॉलीवुड गायिका पायल मुखर्जी और उनकी टीम ने एक के बाद एक बॉलीवुड गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया।

2/12

काला चश्मा, ढोल बाजे, म्हारो ढोलना, मशहूर राजस्थानी नृत्य घूमर डांस, मेरी आख्या यो काजल, तू चीज बड़ी है मस्त मस्त जैसे तमाम गानों पर ग्रुप डांस प्रस्तुत कर जबरदस्त शमां बाधी गई।

3/12

महोत्सव देखने आये दर्शकों ने लोकगीतों का खूब लुत्फ लिया। लोकगीतों की महफिल में उस वक्त चार चांद लग गए शुक्ल ने तीनौ मइया चारौ भइया का खेलावयं अंगना व अन्य अवधी गीत गाकर दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया बौर खूब तालियां बजवाई।

4/12

कथक नृत्य की मशहूर कलाकार और देश विदेश में नाम कमा चुकी जानमानी नृत्यांगना सुरभि सिंह व उनकी टीम द्वारा समसामयिक परिस्थितियों पर आधारित 'आज की द्रोपदी' का सजीव मंचन नृत्य के माध्यम से किया गया तो कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि समय ठहर गया हो। मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज से लेकर पण्डाल में मौजूद अन्य सभी विशिष्टगण व दर्शक मंचन देख एकदम शांत और अवाक रह गए।

5/12

भोजपुरी लोकगीत सोनपुर के मेलवा में धनिया हेरइली हो दरोगा बाबू, अंगनइय मां बबुरा लगइबा त कइसै आम हो जाई, इसके अलावा शहर ओर गांव की माटी में अन्तर का दर्शाता हुआ गीत जवन सुख टुटली झोपड़िया, उ अटरिया मा नाही तथा महुआ चुवेला भिनसार हो जैसे गीत गाकर महोत्सव की शाम में चार चांद लगा दिए।

6/12

मुम्बई से चलकर दर्शकों का मनोरंजन करने पहुचे हारू कलाकर राजन श्रीवास्तव रवीन्द्र जानी ने महोत्सव में अधिकारियों, नेताओं और दर्शकों का खूब हंसाया। राजनैतिक परिवेश से लेकर घरेलू एवं सामाजिक समस्याओं पर मसालेदार, पुलिस एवं चटपटे चुटकुलों से उन्होने दर्शकों, श्रोताओं को लूटपोट कर दिया। इस अवसर पर सांसद कैसरगंज सहित डीएम व एसपी ने भी खूब आनन्द लिया। डीएम द्वारा हास्यकलाकार रवीन्द्र जानी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

7/12

अद्भुत, अविश्वसनीय, सौम्य और जनपद के इतिहास को समेटे हुए गंगा-जुमनी तहजीब का प्रतीक बन चुके गोण्डा महोत्सव की पहली शाम सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रही।

8/12

अद्भुत, अविश्वसनीय, सौम्य और जनपद के इतिहास को समेटे हुए गंगा-जुमनी तहजीब का प्रतीक बन चुके गोण्डा महोत्सव की पहली शाम सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रही।

9/12

महोत्सव के समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी जेबी सिंह द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जानकी शरण द्विवेदी एवं रघुनाथ पाण्डेय द्वारा किया गया।

10/12

महोत्सव समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जेबी सिंह, सीडीओ/ महोत्सव समिति की सचिव दिव्या मित्तल तथा महोत्सव के नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

11/12

डीएम द्वारा हास्यकलाकार रवीन्द्र जानी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

12/12

गोण्डा महोत्सव के तीसरे दिन देहर साढे बारह बजे से पंचायतीराज विभाग की गोष्ठी, ढाई बजे से स्थनीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, सांय साढ़े बजे से जादूबर सौरभ सरकार द्वारा जादू प्रस्तुतकीकरण, 6.45 बजे अम्ब्रेला डांस तनौरा डांस द्वारा, 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम उर्मिला पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा, 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुगरा खान एण्ड पार्टी द्वारा तथा रात 8.15 बजे से मोनाली ठाकुर एण्ड पार्टी द्वारा बालीवुड नाइट के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.